NEW DELHI. बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर मिली है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अभी हाल ही में एनटीपीसी (NTPC) भर्ती 2024 से सम्बंधित खाली पदों को भरने की घोषणा की गई है। RRB द्वारा गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के स्नातक और स्नातक पदों के लिए रेलवे की रिक्तियों को भरा जाएगा। कुल 10,884 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें से 3404 रिक्तियां गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी स्नातक स्तर के पदों के लिए हैं और 7479 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी स्नातक स्तर के पदों के लिए हैं।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी – ग्रेजुएट (स्तर 4, 5, और 6) और एनटीपीसी – अंडर ग्रेजुएट (स्तर 2 और 3) के तहत होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की अधिसूचना जुलाई से सितंबर 2024 के बीच जारी होने की उम्मीद है। इन पदों पर उम्मीदवारों का पूरी चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सबसे सीबीटी 1 ऑनलाइन परीक्षा होगी, इसके बाद सीबीटी 2 का एग्जाम होगा। फिर कौशल परीक्षण के बाद दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट – 361 पद
कम्युनिकेशन कम टिकट क्लर्क – 1985 पद
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 990 पद
ट्रेन क्लर्क – 68 पद
मालगाड़ी प्रबंधक – 2684 पद
स्टेशन मास्टर – 963 पद
मुख्य कमिश्नर सह टिकट पर्यवेक्षक – 1737 पद
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 1371 पद
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट – 725 पद
ये शैक्षिक योग्यता जरूरी
इस भर्ती में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
टाइपिंग दक्षता : कंप्यूटर पर हिंदी / अंग्रेजी में टाइपिंग दक्षता होना चाहिए।
आयु सीमा
31 जनवरी 2024 तक :
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 33 वर्ष
आयु में छूट : नियमानुसार
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले, निचे दी गयी लिंक के माध्यम से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरें.।
-आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
-ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-आवेदन पूरा हो जाने के बाद आवेदन की एक प्रति अपने पास डाउनलोड जरुर करें.