KIEV. पोलेंड के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंच गए हैं। कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने गर्मजोशी ने एक-दूसरे से मुलाकात की। पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कीव में मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी पर पहुंचकर बच्चों की स्मृति का सम्मान किया। उम्मीद जताई जा रही है कि ढाई साल से चल रहे युद्ध थम सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय यूक्रेन दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राजधानी कीव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है। यूक्रेन की आजादी के बाद यहां आने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनका राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात का कार्यक्रम है। कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। वहीं, प्रधानमंत्री ने युद्ध के दौरान मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें: Breaking: नेपाल में बड़ा हादसा…40 भारतीयों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, 14 मौतें
30 से अधिक वर्षों में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कीव में सात घंटे बिताएंगे। फिलहाल इस समय पीएम मोदी पोलैंड में है। वहीं, सोवियत यूनियन के टूटने के बाद यानी साल 1991 के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है।
ये भी पढ़ें: CG में फॉरेस्ट गार्ड के इतने पदों के लिए निकली वैकेंसी, 22 सितंबर को व्यापमं से होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब वह रूस के साथ लगभग ढाई साल से युद्ध लड़ रहा है। दुनिया के कई देशों ने युद्ध को शांत कराने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। यूक्रेन पहले सोवियत यूनियन का हिस्सा था।