अभय तिवारी
BALODA BAZAR. 10 जून को सतनामी समाज के आंदोलन के उग्र रूप लेने के बाद संयुक्त कार्यालय में हुई आगज़नी के प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस 10 जून से लगातार दबिश दे कर सीसीटीवी और सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो और फोटो के माध्यम से अब तक 176 आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है।
आंदोलन के उग्र रूप लेने के बाद भीड़ के द्वारा पुलिस से झूमझाटकी और पत्थरबाज़ी करने पर पुलिस अधिकारी,पुलिस कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटें आयी थी। पुलिस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कार्य हुए तोड़फोड़ और पत्थरबाज़ी करने फिर वाहनों और संयुक्त कार्यालय में आगज़नी करने वाले
आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाज़ार में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है और साथ ही इसमें शामिल असामाजिक और उपद्रवी तत्वों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस की अलग अलग टीम बना कर आरोपियों को चिन्हित कर उनके नाम पते फोटो आदि की पहचान कर संभावित छिपने के ठिकानों में दबिश देकर सतत धरपकड़ की जा रही है।
आज तीन आरोपी गिरफ़्तार, एक दुर्ग ज़िले का
बलौदा बाज़ार पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, इसमें संतोष भारती खुरसीपार भिलाई निवासी भी शामिल है। बाक़ी दोनों आरोपी बलौदा बाज़ार ज़िले के निवासी है।
आरोपियों के नाम-
1. नीतीश उर्फ़ निक्कू टंडन उम्र 20 वर्ष निवासी लटुवा रोड पुरानी बस्ती बलौदा बाज़ार
2. दुष्यंत टंडन उर्फ़ बिट्टू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लिमतरा थाना सिमगा ज़िला बलौदा बाज़ार-भाटापारा
3. संतोष भारती उम्र 25 वर्ष निवासी खुरसीपर भिलाई ज़िला दुर्ग