GORAKHPUR. नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, 40 से ज्यादा भारतीय लोगों को लेकर जा रही एक बस नदी में गिर गई, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 29 लोगों को बचाया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही बाकी यात्रियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनसुार बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण नदी भी उफान पर है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 29 लोगों को रेस्क्यू किया गया। अब भी कई लोग लापता हैं। नेपाल पुलिस ने बताया है कि यह हादसा तानाहुन जिले में हुआ है, लेकिन बस उत्तर प्रदेश की है। उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ने कहा कि नेपाल में हुई घटना के संबंध में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस में सवार लोग कहां के थे, इसके लिए संपर्क साधा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: CG में फॉरेस्ट गार्ड के इतने पदों के लिए निकली वैकेंसी, 22 सितंबर को व्यापमं से होगी लिखित परीक्षा
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नेपाल में बस के खाई में गिरने की सूचना है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चारु नाम के व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक स्थित केसरवानी ट्रैवेल्स के आफिस पर जाकर बस की बुकिंग कराई थी। सभी लोग प्रयागराज में बस पर सवार हुए थे। यहां से यह लोग पहले चित्रकूट गए। इसके बाद कई अन्य स्थलों पर घूमते हुए नेपाल पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: जश्न ए जबां रंगारंग आयोजन होगा 24 व 25 को कला, संस्कृति, संगीत व साहित्य का होगा संगम
जिला पुलिस कार्यालय तनहूं के डीएसपी दीप कुमार राय के अनुसार, यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस पोखरा से काठमांडू के लिए निकली थी। अभी वह पोखरा-मुग्लिन्ग मार्ग पर आबू खैरेनी के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित हो मस्र्यांगदी नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना पर नेपाल प्रहरी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर की एक ट्रैवल एजेंसी की बताई जा है।