BIJAPUR. नक्सलियों ने फिर एक बार खूनी खेल खेला है। इस बार नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक बुजुर्ग जमींदार की हत्या कर दी है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार गाँव के जमींदार लांचा पुनेम की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।
नक्सलियों ने हत्या के बाद पर्चा भी फेंका है जिसमें लिखा है कि 4 बार जनअदालत लगाकर जमींदार को समझाया गया था। कि वे पुलिस की मुखबिरी न करें लेकिन ये लगातार पुलिस की मुखबिरी कर रहा था। इस कारण इसे मौत की सजा दी गई है। इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस की और से इस घटना में किसी भी आला अधिकारी का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
नक्सलियों ने की थी ग्रामीण की हत्या
वहीं बीते महीने कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीण देर रात शादी से लौटा था और नक्सली घात लगाए बैठे थे।
वह जैसे ही घर पहुंचा वैसे ही नक्सलियों ने उसे गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार, धनोरा थाना क्षेत्र के तिमरी गांव के ग्रामीण दिनेश कुमार मंडावी की हत्या नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कर दी है। बताया जा रहा है कि, वह शादी से लौटा तभी रात में कुछ लोग आए और दिनेश कुमार मंडावी से सवाल जवाब करने लगे। इसी बीच अंधेरे में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।