अभय तिवारी
BALODA BAZAR. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा देश को दिया था ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’। पर जब बेटी पढ़ने जाये और उनके रास्ते में ही रोज़ शराबियों से सामना करना पड़े तो बेटी इस असुरक्षा के माहौल में किस प्रकार पढ़ सकती है?
बलौदा बाज़ार-भाटापारा ज़िले के थाना कसडोल के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कटगी के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए छात्राओं को प्रतिदिन देशी शराब की दुकान के सामने से आना-जाना पड़ता है। इससे उन्हें अक्सर अभद्र टिप्पणियों और छेड़छाड़ का डर सताता रहता है।
ये भी पढ़ेंः सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रुपये की हेराफेरी, 2 संचालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से लेकर कलेक्टर से बार-बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। हद तो तब हो गई जब जिन छात्राओं ने शिकायत की थी उनमें से ही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
जनदर्शन में मुख्यमंत्री से कर चुकी है शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माधमिक विद्यालय कटगी की छात्राओं ने विद्यालय के आने जाने के मार्ग पर मदिरा दुकान होने के कारण हो रही परेशानी से मुख्यमंत्री को जनदर्शन में अवगत कराया था। कार्यवाही का आश्वाशन मिलने के बाद छात्राओं को लगा कि अब वह शराब दुकान वहाँ से हट जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद छात्राओं ने ज़िले के कलेक्टर के पास जाकर फिर से शिकायत कर ज्ञापन भी सौंपा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः पुलिस कप्तान ने डीजे संचालकों से की बात, जानें क्या कहा
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में छात्राओं ने इस बात का उल्लेख किया है कि स्कूल आते-जाते वक़्त उन्हें शराबियों का सामना करना पड़ता है, शराबी कभी कभी अभद्र टिप्पणियाँ भी लड़कियों पर करते हैं। छात्राओं ने कहा है कि वे अपनी पढ़ाई को प्रभावित ना होने देने के कारणवश बहुत दिनों तक बिना कुछ कहे सब सहते हुए आये थे पर अब और सहने कि क्षमता उनमे नहीं है।
अगर शराब दुकान को कही और नहीं विस्थापित किया गया तो मजबूरी में उन्हें अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ सकती है क्योंकि उन्हें अपनी इज्जत की काफ़ी चिंता है। छात्राओं ने आगे कहा कि अगर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है तो इसकी समस्त ज़िम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी।
शिकायतकर्ता से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ़्तार
देशी शराब दुकान को विद्यालय के आने-जाने वाले मार्ग से हटाने के लिये जिन छात्राओं ने ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा था उनमे से एक छात्रा को 23 अगस्त को विद्यालय से घर आते वक़्त शाम 4:30 बजे छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा। छात्रा के पलकों ने इसकी शिकायत थाना कसडोल में दर्ज कराई। इसके बाद कार्यवाही करते हुए ग्राम कटगी निवासी आरोपी योग निलय देवांगन को गिरफ़्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता प्रतिदिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी उसी मार्ग से जाती थी, जिसपे शराब दुकान है। स्कूल आते जाते वक़्त आरोपी निलय उसका पीछा करता था। 23 अगस्त को शाम छुट्टी होने के बाद पीड़िता अपनी सहेली के साथ जब स्कूल से निकल कर घर जा रही थी तो आरोपी योग निलय देवांगन फिर उसका पीछा करने लगा।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मिलेगी डिपॉजिट राशि, पढ़ें क्या है पूरा मामला
भय में आ कर पीड़िता और उसकी सहेली पेन ख़रीदने के बहाने से एक स्टेशनरी की दुकान पर गये तो आरोपी दुकान के बाहर उनका इंतज़ार करने लगा। इसके बाद दुकान से निकल कर घर जाने के लिये आगे बढ़े तो दोबारा आरोपी पीड़िता का पीछा करने लगा। घबरा कर अपनी रक्षा करने को जब पीड़िता एक फर्नीचर की दुकान में घुसी तो आरोपी निलय भी फर्नीचर की दुकान में आ गया।
दुकान में घुसकर आरोपी ने हाथ पकड़ कर मुझे तुमसे बात करनी है कहने लगा, पीड़िता ने धक्का मार कर आरोपी को दूर किया। इसके बाद आस पास के लोगो ने आरोपी को पकड़ लिया। अपने भाई के दोस्त के साथ फिर घबराई हुई पीड़िता घर गई।