RAIPUR. शराब घोटाला और नकली होलोग्राम मामले में मेरठ ले जाए गए कारोबारी अनवर ढेबर तथा पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी को प्रोडक्शन वारंट पर मेरठ जेल से आज यानी 8 अगस्त को रायपुर लाया गया है। दोंनों करीब डेढ़ महीने पर मेरठ जेल में बंद थे। दोनों को रायपुर की विशेष अदालत में दोपहर करीब 1 बजे पेश कर दिया गया। प्रोडक्शन वारंट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जारी करवाया था। ईडी शराब घोटाले के एक केस में दोनों को पूछताछ के लिए फिर रिमांड पर लेगी।
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को यूपी से प्रिजन वैन से रायपुर के ED दफ्तर में लाया गया। वैन में CCTV कैमरा, वाइस रिकॉर्डर और जीपीएस सिस्टम भी लगा है। जिससे उनकी निगरानी की गई। इस बीच, गुरुवार को दोनों को रायपुर लाकर कोर्ट में पेश कर दिया गया। दोनों रिमांड मिलने पर ईडी की कस्टडी में रहेंगे। ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद जब तक यूपी पुलिस रिमांड नहीं लेती, दोनों रायपुर जेल में ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें: कोयला घोटाला के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, निलंबित IAS रानू साहू जमानत के बाद भी रहेंगी जेल में
शराब घोटाले में कर्नाटक के केस में चालान पेश नहीं होने के बाद ईडी ने एक और केस रजिस्टर किया था। इसी बीच, अनवर और त्रिपाठी को यूपी एसटीएफ नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार कर मेरठ ले गई थी। वहां दोनों न्यायिक रिमांड पर जेल में थे। ईडी के आवेदन पर रायपुर की अदालत ने अनवर और अरुणपति को यहां अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। दोनों को रायपुर में 8 अगस्त को पेश करना था।
ये भी पढ़ें: सुरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब छत्तीसगढ़ में मिलेगी सभी विदेशी ब्रांड की शराब
शराब घोटाले मामले में EOW ने अनवर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया था। इसी बीच हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनवर ढेबर को जेल से बाहर आते ही 18 जून की रात यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के लीकर स्कैम में जुलाई के पहले हफ्ते में PMLA स्पेशल अदालत में चार्जशीट पेश की।