RAIPUR. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर हत्या के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। इसी क्रम में आज यानी 14 अगस्त को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स एकदिवसीय हड़ताल पर हैं। इसके कारण अस्पताल में ओपीडी की सेवाएं बंद हैं, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चालू है। बता दें कि घटना के विरोध में मंगलवार को डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल को लेकर प्रेस विज्ञाप्ति जारी किया है। इस हड़ताल में लगभग 300 जूनियर डॉक्टर्स शामिल होकर अपनी मांग रख रहे हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखकर देश के अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने की मांग की है। इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने की मांग की। इसके साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेट्ररी नवीन कुमार कोठारी ने बताया कि, हमारी मांग है कि, सेंट्रल हेल्थ वर्कर एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू की जाए। अस्पताल में सीसीटीवी लगे और ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनाती हो।
ये भी पढ़ें: मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर, कल प्रदेश में नहीं बिकेगी शराब, जानें क्यों
जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से ओपीडी में आने वाले मरीजों की मुश्किलें बढ़ेगी। आंबेडकर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग दो से ढाई हजार मरीज पहुंचते हैं। इन मरीजों की जांच जूनियर डाक्टर ही करते हैं, इसके अलावा दवा भी लिखते हैं। हड़ताल में रहने के कारण से व्यवस्था बंद हो जाएगी। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हर दिन अलग-अलग बीमारियों का इलाज कराने 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। भर्ती होने वाले मरीजों का चेकअप जूनियर डॉक्टर ही करते हैं। उनके लिए दवा भी वही लिखते हैं। अब उनके हड़ताल पर जाने से व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़ें: जूनियर वकीलों ने मांगा स्टायफंड, शासन को देना होगा जल्द ही जवाब, पढ़ें पूरी खबर
एसोसिएशन ने की ये मांगे
- इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
- अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
- कार्य स्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान बंटवारे को PM मोदी ने किया याद, बोले-लोगों ने विभाजन की भयावहता झेला और नई शुरुआत की