RAIPUR/BHILAI. कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध लगातार प्रदर्शन हो रहा है। आज यानी 17 अगस्त को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी OPD सेवाएं ठप हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन OPD बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं पर रोक नहीं है। भिलाई के सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में भी विरोध किया गया। कोलकाता रेप मर्डर केस में दो मिनट का मौन और प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान डॉ. अंकिता पांडेय, डॉ. भारती ध्रुव, डॉ. श्रेयस श्रीवास्तव मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार रायपुर के अंबेडकर अस्पताल करीब 300 डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ओपीडी बंद है, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं। रायपुर में सड़क पर स्लोगन लेकर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। आयुर्वेदिक कॉलेज के बाहर डॉक्टर्स ने कैंडल जलाया। रायपुर रिम्स में 24 घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आदेश के रिम्स अस्पताल के भी रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर ने हड़ताल को समर्थन दिया है। 24 घंटे के लिए यहां भी ओपीडी सेवाएं और गैर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेंगी। केवल आपातकालीन सेवाएं शुरू रहेंगी।
ये भी पढ़ें: कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, बीजापुर भी जुड़ेगा रेल नेटवर्क से
बिलासपुर के सिम्स में केजुअल्टी से लेकर ऑर्थो और हर वार्ड में मरीज परेशान हैं। कोई सड़क पर आ गया है तो कोई वार्ड के भीतर इस उम्मीद में बैठा है कि डॉक्टर आएंगे और इलाज करेंगे। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उन्हें दिक्क़तें हो रही है और कोई ध्यान देने वाला नहीं है। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में हर दिन 1500 मरीजों की ओपीडी जो पूरी तरह ठप है। बिलासपुर में आयुर्वेद अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ी है क्योंकि यहां के डॉक्टर्स हड़ताल में शामिल नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: Stree 2 ने मचाया गदर, Box Office में दो दिन में ही कमाई 100 करोड़ पार, जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सरगुजा के कई अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर OPD बंद है। कैंडल मार्च शाम को निकाला जाएगा। वहीं, कोरबा मेडिकल कॉलेज के बाहर काली पट्टी लगाकर डॉक्टर्स का प्रदर्शन किया गया। जांजगीर-चांपा में कई अस्पतालों की ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिले में बड़े और छोटे 151 हास्पिटल और नर्सिंग होम में काम बंद करने का दावा किया है। इसके साथ ही 500 से अधिक निजी क्लीनिक हैं। जहां सुबह से मरीज चक्कर काट रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या केस: डॉक्टर्स हड़ताल पर, OPD बंद, CBI की टीम आरजी कर हॉस्पिटल पहुंची
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक 17 अगस्त शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक अस्पतालों में ओपीडी बंद रखी जाएगी। जनरल चेक-अप के लिए पहुंचने वाले मरीजों का इलाज नहीं होगा। हालांकि इन 24 घंटे के दौरान इमरजेंसी और कैजुअल्टी सेवाएं जारी रहेगी।