NEW DELHI. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म-हत्या का मामला गर्म होता जा रहा है। इसके लिए आज यानी 17 अगस्त को पूरे देश के अस्पतालों में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। अब आईएमए की अपील के बाद डॉक्टरों की 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू हो चुकी है। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी। वहीं, दूसरी तरफ ओपीडी सेवाएं बंद होने शनिवार को हर अस्पताल में मरीज बेहाल हुए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भी डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में रेजिडेंट्स डॉक्टर असोसिएशन और स्टूडेंट यूनियन शामिल हैं। बड़ी संख्या में महिला मेडिकल स्टूडेंट्स, महिला डॉक्टर्स और नर्स प्रोटेस्ट में शामिल हैं। 30 साल से मेडिकल फील्ड में काम कर रही नर्सेज का कहना है कि हमारी सेफ्टी के नाम पर कुछ भी नहीं है।
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची। कोलकाता रेप केस में सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। आरजी कर हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बयान दर्ज करने के बाद अब सीबीआई ने उस रात ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। ये वही गार्ड हैं जो घटना के वक्त अस्पताल में मौजूद थे और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
ये भी पढ़ें: Breaking: बलौदाबाजार हिंसा: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, समर्थकों का हंगामा
दरअसल, महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर बंगाल की सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है। बीजेपी पूरी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर हमलावर है। बीजेपी ने साफ कह दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिल्कुल चरमरा उठी है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ नेताओं ने ममता सरकार को हटाकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी इस मुद्दे को राजनीतिक बनाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: कानपुर में बड़ा रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे
पुलिस ने अभी तक महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किए गए संजय रॉय को अभी भी न्यायिक हिरासत में रखा गया है। पीड़िता की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें उसके साथ बर्बरता की जानकारी मिलती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। उसके साथ एक नहीं, बल्कि कई लोगों ने दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है।