KOLKATA. कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म-हत्या केस को लेकर अब लोग सड़क पर उतर आए हैं। इसके साथ ही आज यानी 28 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। कोलकाता के श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन भी बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। मेट्रो को बंद कराने की कोशिश की गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मौके से हटाया। कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर भी बीजेपी के बंद का असर दिख रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता कल छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नॉर्थ 24 परगना में भी BJP का प्रदर्शन जारी है. बैरकपुर रेलवे स्टेशन और बाजार बंद कराने की कोशिश की गई है। यहां टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हटाया। इस बीच, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोक दी है। कूचबिहार में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बसों के ड्राइवर हेलमेट पहने नजर आए. कल नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल के बाद राज्य सरकार के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ बुलाया है। एक बस ड्राइवर ने कहा कि आज बंद के कारण हम हेलमेट पहन रहे हैं. विभाग ने हमें हेलमेट दिया है।
ये भी पढ़ें: आज महालक्ष्मी योग… नए कार्यों की शुरुआत और यात्राओं के लिहाज से दिन बेहतर, ऐसा रहेगा 12 राशियों का भाग्यफल
इस बीच, BJP नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपारा में बीजेपी नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग की गई है। ये घटना कैमरे में कैद हुई है। कुछ स्थानीय बदमाशों ने भाटपारा में स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की. इसके बाद वहां से फरार हो गए। अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि गोलीबारी में बीजेपी नेता रवि सिंह घायल हो गए हैं। प्रदेश बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की गई है। BJP विधायक अशोक कीर्तनिया ने कहा है कि बंद चल रहा है। पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है, इसलिए टीएमसी के कार्यकर्ता यहां हैं. ममता (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने उन्हें भेजा। हम यहां से नहीं हटेंगे, हम लड़ाई जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद पकड़ाया बलौदा बाज़ार हनीट्रेपिंग मामले का मुख्य आरोपी, शहर के रसूखदारों के नाम शामिल होने की आशंका
बता दें कि कोलकाता में 27 अगस्त को रेप-मर्डर मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज एवं पानी की बौछारों का सहारा लिया। BJP ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया था। दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्ताफी मांगा जा रहा