NEW DELHI/RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पूरे देश में आज यानी 21 अगस्त को भारत बंद है। दरअसल, एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और राजस्थान के एससी/एसटी समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस बंद के आह्वान के बावजूद सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल स्टेशन खुले रहने की संभावना है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। बता दें कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद का एलान किया गया है।
बिहार में भारत बंद के दौरान पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर नारेबाजी की, इससे गाड़ियों की आवाजाही रुक गई। आरा और दरभंगा में ट्रेनें रोकी गईद्ध जहानाबाद, सहरसा और पूर्णिया में हाईवे जाम है। वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है। वहीं आरक्षण के मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर भारत बंद का बस्तर में व्यापक प्रभाव दिख रहा है। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के समर्थन से व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है, जबकि रायपुर में चैंबर ने बंद का समर्थन नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: CG में नई व्यवस्था…अब UG फर्स्ट ईयर की कापियों का नहीं होगा रीवैल, पुराने नंबरों से होना होगा संतुष्ट
वहीं, राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर के जिले बाड़मेर में निकाली गई रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूल बंद हैं, जबकि भरतपुर में एहतियातन इंटरनेट बंद किया गया है। वहीं, अलवर में रोडवेज की बसें रोकीं गई हैं। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाजार बंद कराने पर दुकानदारों की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई। ग्वालियर में एहतियातन स्कूल बंद किया गया है, जबकि उज्जैन में प्रदर्शनकारी-दुकानदारों के बीच बहस हुई है।
ये भी पढ़ें: खूंखार अवतार में नजर आएंगे केके मेनन, मुर्शिद का टीजर रिलीज, इस तारीख को आएगी फिल्म
इस बंद का झारखंड में भी असर दिखा है। जमशेदपुर शहर में भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। स्कूल खुले हुए हैं, लेकिन एनएच 33 डिमना चौक व कांदरबेड़ा रोड को जाम कर दिया गया है। बहरागोड़ा में एनएच 18 को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है। झारखंड की सीमा में पश्चिम बंगाल व ओडिशा से कोई वाहन प्रवेश नहीं हो पा रहा है। लोग जाम में ही फंसे हुए है। आदित्यपुर में बंद समर्थक औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया जा रहा है। एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भीम सेना समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया है।
ये भी पढ़ें: Beats Studio Pro हेडफोन की 40 घंटे तक चलेगी बैटरी, जानिए किम स्पेशल एडिशन की कीमत
यूपी के मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था टाइट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बता दें कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध और इसे पलटने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। गाजियाबाद में भारत बंद बेअसर दिखाई दिया और सुबह समय पर बाजार में आम दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं। वाहनों की आवाजाही भी सामान्य दिखाई दी। शहर के तुराब नगर, सिहानी गेट, राजनगर आरडीसी, घंटाघर समेत विभिन्न बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी।