NEW DELHI. देशभर में लगातार तेज बारिश हो रही है। हालांकि कई हिस्सों में औसत से कम पानी गिरा है। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश की संभावना है, लोगों को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर निकलने की सलाह दी गई है। वीकेंड पर मौसम सुहावना रहेगा, मगर जलभराव से आपको शायद ही राहत मिले। इससे पहले दिल्ली-NCR में बुधवार को हुए मूसलाधार बारिश को झेल नहीं पाया, चारों ओर सड़कों पर बस पानी ही पानी, लेकिन लोगों को उमस से कुछ समय के लिए राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार 5 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तकर भारत में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार-गुरुवार की बारिश के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार की तड़के दिल्ली के कई इलाको में बरिश जारी है। गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अलग-एलग घटनाओं 9 लोगों ने जान गंवा दी थी।
मौसम विभाग ने देशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश और सेंट्रल महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
24 घंटे में दिल्ली में बारिश का अनुमान
IMD ने दिल्ली और आसपास के शहरों के लिए 2 और 3 अगस्त के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले सप्ताह तक मौसम ज्यादातर आंशिक रूप से बादलों वाला रहेगा और बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस अवधि के दौरान, 04 और 05 अगस्त को उमस भरे मौसम के साथ बारिश की संभावना कम रहेगी।