TEC NEWS. गूगल अक्सर ही कई सारे फीचर यूजर्स के लिए लाता रहता है ताकि यूजर्स को इसे यूज करने में सहोलियत हो। इस बार गूगल सर्च इंजन एक खास तरह का एप लेकर आने वाला है। इस एक एप से ही कई एप की सुविधा मिलेगी। इस एप में यूजर को कई सारे लाभ होंगे।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स को नहीं होगी Privacy की चिंता, कंपनी दे रहा नया feature, जो होगा कमाल का
बता दें, सर्च इंजन के तौर पर ही नहीं बल्कि गूगल को उसकी तरह के एप व फीचर के लिए लोग पसंद करते है। कंप्यूटर हो या मोबाइल कुछ भी सर्च करना है तो सबसे पहले गूगल ही सामने आता है। ऐसे में इस सबसे बड़े सर्च इंजन ने लोगों को एक खास तरह का एप देने जा रही है।
यह एक खास तरह का Essentails एप होगा। इस एप् को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें गूगल की गई सारी सर्विस को एक ही जगह पर प्राप्त किया जा सकता है। इस एप में गूगल मैसेज, गूगल फोटोज, नियरबाई, गूगल ड्राइव वन सहित कई अन्य सर्विस का यूज यूजर्स कर सकेंगे।
इस तरह से मिलेगी सर्विस
गूगल Essentails एप को खास तरह से बनाया जा रहा है। इसे खास तौर पर विंडोज और लैपटॉप यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। इस एप में गूगल की कई सारी सर्विस को एक साथ लाया जाएगा। इससे यूजर्स को इसे यूज करना आसान होगा। बार-बार दूसरे एप में जाने की जरूरत नहीं होगी। न ही बार-बार स्विच करने की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः अब Gmail पर एक साथ डिलीट करें बेकार मेल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, जरूरी मेल रहेंगे सेव
जल्द ही होगा रोल आउट
गूगल के नए Essentails एप को कंपनी जल्द ही रोल आउट करने की बात कर रही है। माना जा रहा है कि गूगल साल के अंत तक इस खास एप को यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। फिलहाल टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही टेस्टिंग पूरी हो जाएगी यूजर्स को भी इस एप को यूज करने का मौका मिल जाएगा।