RAIGARH. रायगढ़ शहर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में एक के बाद एक करके मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। सप्ताह भर के भीतर ही एल्डरमैन बिज्जू ठाकुर और उसके बाद भाजपा पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ के साथ मारपीट की घटना हुई है।
खास बात यह है की मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद बाकायदा अपराधी इसका वीडियो पोस्ट भी कर रहे हैं। ऐसे में शहर की शांति व्यवस्था भंग हो रही है और पुलिस चुप्पी साधे बैठी है।
रायगढ़ शहर में इन दोनों मारपीट की घटनाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो ऐसा जिसे देखकर आप भी दहल जाएंगे। सप्ताह भर पहले एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें कांग्रेसी एल्डरमैन बिज्जू ठाकुर को पकड़कर तीन-चार लड़के मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लड़कों के हाथ में बड़ा सा हथोड़ा भी है। इस घटना के दो दिन के बाद भाजपा पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ के साथ तीन-चार लड़कों ने घेर कर मारपीट की। पार्षद का सिर फोड़ा और उसकी लहूलुहान तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई।
इतना ही नहीं अपराधियों की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें पत्रकार के साथ मारपीट के आरोप में जेल से छूटने के बाद आरोपियों ने जुलूस निकाला। इसके बाद अब किसकी बारी लिखकर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। मामले को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है तो वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इधर पीड़ित मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। पीड़ितों ने ज्ञापन सौंप कर पुलिस से मामले में जांच की मांग की है। तो वहीं पूर्व विधायक ने भी शहर की शांति व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपराधियों की धर पकड़ की मांग की है। पूर्व विधायक प्रकाश नायक का कहना है कि भाजपा सरकार में गुंडे बेखौफ हो गए हैं और पुलिस उनके आगे पश्त नजर आ रही है।
इधर मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखे हुए हैं। शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है।