RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, और झारखंड के 19 ठिकानों पर् छापेमारी की। वहीं, छत्तीसगढ़ में निलंबित IAS अधिकारी समीर विश्नोई, रानू साहू, और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के ठिकानों में भी दबिश दी। समीर विश्नोई के राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित ससुराल पर भी दबिश दी गई, जहां उनके साले का परिवार रहता है। सूत्रों के मुताबिक, तीनों राज्यों में रेड की कार्रवाई के लिए 12 से ज्यादा टीमें तैयार की गई थीं
बता दें कि समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया वर्तमान में कोयला घोटाले के मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ एसीबी में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायगढ़ समेत झारखंड और राजस्थान में इनकी संपत्तियों की जांच के लिए छापेमारी की है। ACB टीम ने सुबह करीब 7 बजे राजस्थान के अनूपगढ़ में के व्यापारी गौरव गोदारा के घर में छापा मारा। यह कार्रवाई दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चली। गौरव, समीर के रिश्तेदार हैं।
ये भी पढ़ें: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या केस…IMA का ऐलान-17 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स, अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं
जानकारी के अनुसार गरियाबंद में निलंबित IAS रानू साहू के मायके में भी ACB टीम ने छापा मार दिया है। 2 गाड़ियों में 10 से 12 सदस्यों की टीम उनके पांडुका स्थित मायके पहुंची है। घर के अंदर दस्तावेजों और 4 साल में खरीदी गई चल-अचल संपत्ति जांच के दायरे में है। टीम ने 3 माह में दूसरी बार रानू साहू के मायके में छापा मारा है। इसके अलावा ACB की टीम छत्तीसगढ़ में भी कार्रवाई कर रही है। भिलाई में टीम ने होटल कारोबारी अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर में छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई की गई है। पहले अनिल पाठक के होटल और अब निवास पर 4 गाड़ियों में टीम पहुंची है।
ये भी पढ़ें: वेटिंग से मिलेगी राहत…अब झटपट बुक होगी तत्काल ट्रेन टिकट, इस टूल से करें बुकिंग
दूसरी ओर, कोरबा के टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर भी ACB की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि यहां तड़के सुबह 2 गाड़ियों में 10 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। टीम सुबह से ही दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है। वहीं एक टीम रायगढ़ में बंदे अली फातमी नगर स्थित ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी के घर भी दबिश देने पहुंची, लेकिन वहां ताला लटका मिला। इस पर टीम ने घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही घर को सील कर दिया गया है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन ट्रांसपोर्टर के परिवार के बारे में जानकारी नहीं मिली।