अभय तिवारी
BALODA BAZAR. इस साल हो रही लगातार बारिश से नालों, झरनों और नदियों में पानी का स्तर काफ़ी बढ़ा हुआ है। ऐसे में इन जगहों पर घूमने और नहाने वाले सैलानियों को खासी सावधानी बरतने की आवश्यकता है वरना दुर्घटना होने का खतरा हर वक़्त बना रहता है। ऐसी एक घटना कल सावन के तीसरे सोमवार को हुई जब बलौदा बाज़ार स्थित खोरसी नाले में एक 17 साल का युवक नहाते वक़्त अचानक तेज बहाव में बह गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौक़े पर पहुँच कर युवक की खोजबीन करने लगी।
परिजन के घर उत्तर प्रदेश से आया था युवक
17 वर्षीय कुलदीप प्रजापति बलौदा बाज़ार अपने परिजन के घर घूमने आया हुआ था। सोमवार सुबह कुलदीप खोरसी नाला में बने एनिकट के पास नहाने गया हुआ था तभी अचानक तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ़ की टीम ने युवक को खोजना चालू करा।
ये भी पढ़ेंः EVM से नहीं बैलेट पेपर से होगा निकाय चुनाव, पूर्व सरकार ने किया था बदलाव
लंबी मशक्क़त करने के बाद भी सफलता ना मिलने पर खोजबीन का दायरा बढ़ाया गया। गोताखोरों और मोटर बोट की मदद से लगातार खोजबीन करते हुए लगभग 24 घंटे से भी अधिक प्रयास करने के बाद घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर नाले के किनारे झाड़ियों में युवक का शव फंसा हुआ मिला। बड़े जद्दोजहद के बाद युवक के शव को झाड़ियों में से निकाल लिया गया है।