BHILAI.दुर्ग जिला इन दिनों विरोध-प्रदर्शन का सियासी अड्डा बना हुआ है। दरअसल, भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतर गई है। आज यानी 27 अगस्त को काफिला रोकने से नाराज कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। धरना स्थल से सभी खदेड़ा गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें जामुल थाना प्रभारी की चोटें आई हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार भिलाई सिरसा गेट के पास भारी संख्या में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। यहां से सभी भिलाई-3 थाना घेरने जाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई जिसमें जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे को नाक में चोट लगी है। काफी खून बह गया है, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। भिलाई-3 थाने पहुंचने वाले मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए गए है, लेकिन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहाना है कि हालत नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें: कोलकाता में दुष्कर्म-हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, नारेबाजी- पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
भिलाई के सिरसा गेट धरना स्थल पर भारी भीड़ हो गई है। चौक-चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।दुर्ग एसपी के मुताबिक बिना परमिशन कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि इस मामले में अब भाजपा और कांग्रेस भी आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेसी दो युवक को एक जिम से जबरदस्ती उठाकर ले गए। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट कर उन्हें भिलाई-3 पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर भाजपाई और हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद युवक की शिकायत पर भिलाई-चरोदा निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत अन्य के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें: CG में होमगार्ड्स भर्ती: फिजिकल टेस्ट में 50% पाने वाले ही दे पाएंगे लिखित परीक्षा, पहली बार व्यापमं लेगा Exam
जानकारी के अनुसार बजरंग पारा भिलाई तीन स्थित केजी फिटनेस जिम के भीतर सभापति कृष्णा चंद्राकर, अभिषेक वर्मा, नजरुल खान, पप्पू वर्मा समेत अन्य कांग्रेसियों ने प्रवेश किया। जिम के भीतर चक्कर लगाकर चंद मिनटों में सभी जिम के बाहर निकल गए। इस दौरान बंगाली होटल में गांधी नगर भिलाई 3 निवासी अमित लखवानी बजरंगी बैठा मिला। इसआरोप है कि कांग्रेसी अमित की पिटाई करते हुए उसे अपने वाहन में बिठाकर थाने छोड़कर भाग निकले। दरअसल कांग्रेसियों ने अमित को पकड़कर भिलाई-3 पुलिस के हवाले किया था।
ये भी पढ़ें: चरोदा निगम सभापति चंद्राकर सहित 6 पर अपहरण का केस, आज थाना घेरेगी कांग्रेस