RAIPUR. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव खुद कांग्रेस के आला नेताओं के लिए बड़ी चुनौती बन गई है । कई जिले के अध्यक्ष को बदला जाना है, लेकिन बेहतर चेहरे की तलाश कांग्रेस की अब तक पूरी नहीं हुई है । संगठन में नई नियुक्ति और जिला अध्यक्ष बदले जाने पर दीपक बैज ने कहा परफॉर्मेंस आधार पर नियुक्ति की जायेगी ।
पहले से ये कयास लगाए जा रहे थे प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश संगठन में बदलावा हो जाएगा लेकिन अब यह नगरीय निकाय चुनाव से पहले नजर नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें ; दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में गहनों की लूट, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
संगठन में नई नियुक्ति और जिला अध्यक्ष बदले जाने पर दीपक बैज ने कहा परफॉर्मेंस के आधार पर नियुक्ति की जायेगी । दिल्ली दौरे में प्रभारी से चर्चा करने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा ।
वहीं नगरीय निकाय की तैयारियों को लेकर दीपक बैज का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है । पहले दौर की बैठक हो चुकी है और निर्देश दिया जा चुके हैं । आने वाले समय में सभी निकायों का दौरा करके बैठक भी की जाएगी ।
इसके के साथ ही शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस में उप नेताप्रतिपक्ष की नियुक्ती होनी है। इस पद पर लखेश्वर बघेल के नाम की चर्चा होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि कुछ दिनों में दिल्ली का दौरा करेंगे और प्रदेश प्रभारी से मिलने के बाद तय किया जाएगा कि कांग्रेस में किसे उप नेता प्रतिपक्ष और किसे सचेतक बनाना है ।