NEW DELHI. झारखंड में एक अलग तरह की सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, झारखंड पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने अपने एक्स हैंडल से झामुमो हटा दिया है। इसके साथ ही उनके पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडा हटा लिया गया है। इसके अलावा मेहुलडीह स्थित जेएमएम कार्यालय और बाजार से भी झामुमो का झंडा गायब है। इसके बाद से अब अटकलें और तेज हो गई हैं। झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है। उनके एक्स हैंडल पर सिर्फ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री लिखा है।
इस बीच, पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली पहुंचते ही BJP में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी। मीडिया से चंपई सोरेन ने साफ-साफ कह दिया कि मेरी किसी से कोई मुलाकात नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि जब हमारा यहां कोई कार्यक्रम ही नहीं बना तो मैं किसी नेता से क्यों मुलाकात करूंगा। वहीं जब मीडिया ने पूछा कि क्या आप झामुमो में बने रहेंगे या छोड़ देंगे? तो इसपर चंपई सोरेन ने कहा कि अभी हम जहां पर हैं, वहीं पर रहेंगे। हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने एक्स हैंडल से झामुमो हटा दिया है।
ये भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, CM साय ने कहा- कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं
मीडिया से चर्चा के दौरान चंपई सोरेन ने कहा कि मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। हालांकि, दो दिन से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। मीडिया ने जब पूछा कि आप कोलकाता किस वजह से गए थे तो इसपर चंपई सोरेन ने कहा कि मैं कोलकाता के रास्ते ही दिल्ली आया हूं। बता दें कि चंपई सोरेन की 14 सीटों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। बीजेपी को इसका जबरदस्त फायदा होगा। आदिवासी वोट बैंक में सीधे सेंधमारी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या केस: हड़ताल की केंद्र को हर 2 घंटे की देनी होगी रिपोर्ट, समिति गठित, सुझाव भी मांगे
ऐसे बने थे झारखंड के सीएम
बता दें कि चंपई सोरेन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। चंपई सोरेन ने पार्टी में कई उतार चढ़ाव देखें हैं, लेकिन वह एक सच्चे नेता की तरह पार्टी के साथ हमेशा खड़े भी दिखे। जब हेमंत सोरेन पर ईडी ने अपना शिकंजा कसा और उन्हें जेल जाना पड़ा, तब हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में जो चेहरा नजर आया वह चंपई सोरेन का था। इसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री का पदभार भी संभाला और बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने बेहतरीन काम किए। जेएमएम की मास्टर स्ट्रोक मानी जाने वाली योजना “मईया सम्मान योजना” भी चंपई सोरेन की ही देन है।
ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा: 20 अगस्त तक जेल में रहेंगे देवेंद्र यादव, पूर्व CM ने कहा-करारा जवाब मिलेगा