RAIPUR. शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर मिली है। छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होने जा रही है। इसके लिए अब पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब 60 पदों पर भर्ती की जाएगी, इससे पहले 49 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। बता दें कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में यह वैकेंसी पिछले साल सितंबर में निकली थी। जिन्होंने पहले फार्म भरा है वह मान्य होगा। नए आवेदन के लिए सूचना जल्द जारी होगी।
जानकारी के अनुसार पिछली बार 24 विषयों के लिए वैकेंसी निकली थी। इस बार भी इतने ही विषय हैं। पदों की संख्या बढ़ी है। जैसे, पहले प्रोफेसर के 8, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद थे। अब प्रोफेसर के 10, एसोसिएट के 25 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पद हैं। 12 पद बढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक पिछली बार 49 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली थी। लेकिन इसमें से ज्योग्राफी का एक पद हटाया जा रहा है। इस तरह से पहले के 48 और अभी के 12 मिलाकर कुल 60 पद हैं। रविवि में अलग-अलग विषयों में शैक्षणिक पदों पर भर्ती होगी।
ये भी पढ़ें: Boyfriend को Girlfriend से मुलाकात पड़ी महंगी, गुस्साए परिजन ने जमकर पीटा, कपड़े भी फाड़े…जानिए पूरा मामला
रविवि में हुई कार्यपरिषद की बैठक में पद बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सहमति मिल गई है। अब माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक विज्ञापन जारी हो सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार जो पुराने आवेदन हैं वह मान्य है। उन्हें दोबारा फार्म भरने की जरूरत नहीं है। लेकिन उम्मीदवार के पास कोई अतिरिक्त दस्तावेज है, जैसे रिसर्च पेपर, अनुभव या अन्य को लेकर तो वे सबमिट कर सकेंगे। गौरतलब है कि इन भर्ती से संबंधित यूजीसी रेगुलेशन 2018 के अनुसार यह भर्ती होगी। इसमें यूजीसी से निर्धारित स्कोर कार्ड को आधार बनाया जाएगा। यह स्कोर कार्ड 100 नंबर का होता है। इसमें शैक्षणिक रिकार्ड, रिसर्च पेपर, एक्सपीरियंस समेत अन्य के लिए नंबर निर्धारित रहते हैं।
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा…फार्मा फैक्ट्री में आग लगने से 17 की मौत, जानिए कैसे हुई आगजनी
इसके अनुसार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके बाद फिर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा नहीं होगी। 24 विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की रविवि में भर्ती होगी। इसमें भूगोल, समाज शास्त्र, इतिहास, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और पुरातत्व, कम्प्यूटर साइंस, साहित्य और भाषा, अर्थशास्त्र, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, फिलॉसिफी एंड योगा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्लोलॉजी, बायो-साइंस, एमबीए, बायो टेक्नालॉजी, मैथ्स, फार्मेसी, एंथ्रोपोलॉजी, लॉ, रीजनल स्टडीज, जिओलॉजी, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, हिन्दी, साइंस, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन और स्टेटिस्टिक्स विषय के लिए भर्ती होगी।