RAIPUR. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें लगातार रद्द हो रही है। जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। आज इसी मुद्दे को संसद में रायपुर लोकसभा के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया। इसके जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ रेलवे में काम होने के कारण ट्रेनें रद्द हो रही हैं। उन्होंने बताया कि 8 नई लाइन की प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। 17 डबलिंग प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः साय कैबिनेट का फैसला…गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनेगा, इससे इको टूरिज्म डेवलप होगा
रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की परेशानी पर मैं संवेदनशील हूं। ट्रेनें रद्द न हो इसलिए नई तकनीक पर काम कर रहे हैं। संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा 10 साल पहले छत्तीसगढ़ के साथ न्याय नहीं होता था। केवल 311 करोड़ रुपए रेलवे विकास के लिए मिलते थे।
जबकि आज छत्तीसगढ़ के साथ न्याय करते हुए मोदी सरकार 6 हजार 922 करोड रुपए का विकास कर रही है। रेल मंत्री ने बताया छत्तीसगढ़ में 37 हजार करोड़ रुपए के रेलवे में काम हो रहे हैं। 8 नई लाइन की प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। 17 डबलिंग प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः शहर में एक बार फिर से बुलडोजर वार, गोखले नाले व विनायक प्लाजा का अवैध बाउंड्रीवाल तोड़ा
15 गुना तेजी से रेल लाइन का विस्तार
रायपुर सांसद के सवाल पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, “छत्तीसगढ़ में रेलवे लाइन के विस्तार का काम जारी है। 10 साल पहले आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 किमी रेलवे लाइन पर काम होता था। आज 100 किमी रेल लाइन का काम चल रहा है। मतलब 15 गुना तेजी से रेल लाइन का विस्तार हो रहा है। नई लाइन को वर्तमान लाइन से जोड़ने के प्रोसेस के कारण ट्रेनें निरस्त करने की नौबत आती है। पिछले 7-8 महीने से नई तरीके से काम चल रहा है, ताकि ट्रेनें कम से कम निरस्त हो।”
ये भी पढ़ेंः पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कही हड़ताल पर बैठने की बात, जानें किस बात से नाराज हुए टीएस सिंहदेव
बता दें कि लगातार छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने से जहां आम जनता परेशान हैं। वहीं रायपुर सांसद ने प्रमुखता से इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया। साथ ही कहा कि इससे प्रदेश की जनता को काफी दिक्कतें होती है।