DHAMTARI. धमतरी जिले से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। गरियाबंद और ओडिशा बॉर्डर के पास शोभा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 80 राउंड गोलीबारी हुई है। हालांकि पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
इस मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की गई, जिसमें 38 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस रकम में से 10 लाख रुपये पुराने 2000 के नोट थे, जिन्हें जमीन के नीचे गड़ाकर रखा गया था। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर), डेटोनेटर और बारूद भी बरामद किया। यह बरामदगी नक्सलियों की बड़ी योजना को विफल करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है।
ये भी पढ़ें: अब iPhone में AI फीचर्स इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे, Apple अपने यूजर्स से इतना पैसा वसूलेगा
धमतरी और गरियाबंद की संयुक्त डीआरजी टीम ने इस ऑपरेशन में सफलता प्राप्त की है। इस मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाके फोर्स ने सर्चिंग बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर, सुकमा में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: अवैध शराब की बिक्री करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा
गिरफ्तार नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। यहां से गिरफ्तार एक नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। यह नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय रहा है।यह बाल, डीआरजी और सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन का जॉइंट ऑपरेशन था। बता दें कि नक्सलियों को खत्म करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर अभियान चला रहे हैं।