RAIPUR. आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने प्रदेश के समस्त बेरोजगार युवाओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाओं की मांग करते हुए आंदोलन किया था। इसके चलते उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। अब वे युवाओं के हक को लेकर सरकार के समक्ष जा रहे हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने कई आंदोलन के माध्यम से युवाओं के लिए मांग की। अब इस बार रायपुर में 21 अगस्त को रविशंकर विश्वविद्यालय से मुख्यमंत्री व गृहमंत्री निवास रायपुर तक महारैली निकाल कर ज्ञापन देंगे।
बता दें, आजाद जनता पार्टी की ओर से प्रदेश के बेरोजगारों के लिए आंदोलन करते हुए सरकार को घेरने की तैयारी है। इससे पूर्व भी उन्होंने कई आंदोलन किया लेकिन उन्हें रोक कर पुलिस थाने में बैठाया गया। वहीं इस बार वे पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर बात करते हुए पदों में नियुक्ति के लिए सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उनको घेराव करने की बात कहीं है।
उज्जलव दीवान ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले कई वर्षों से शासकीय विभागों में भर्तियां नहीं हुई है। बेरोजगार युवा नौकरी का फार्म भरकर वर्षों से लगातार भटक रहे है। वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य में सशस्त्र बल व जिला बल की भर्ती की गई थी। उसके बाद से अबत क भर्ती नहीं की गई है। 2018 के बाद आज 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी नवीन भर्तियां नहीं की गई है।
पुलिस विभाग में बहुत से पद रिक्त हो चुके है। इसमें प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को चयनित किया जा सकता है। प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने शासन के समक्ष कई बार आवेदन निवेदन किया है परंतु आज तक उन्हें कोई निष्कर्ष नहीं मिला है।
इसलिए शासकीय विभागों की लंबित भर्तियों को शुरू करने व पुलिस विभाग की उपनिरीक्षक व आरक्षक की लंबित भर्तियों को शुरू करने व सशस्त्र बल व जिला बल के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का चयन करने तथा संयुक्त पुलिस परिवार की मांगों को पूरा कराने के लिए महारैली निकाली जाएगी।
रैली सुबह 11 बजे रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से शुरू होगी जो आजाद चौक, जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक होते हुए मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के निवास तक पैदल पहुंचेगी। वहां उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।