ANAKAPALLE. आंध्र प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। अनाकापल्ले जिले की एक फार्मा कंपनी में 21 अगस्त कोआग लग गई। हादसे में पहले 18 मौतों की जानकारी सामने आई। देर रात प्रशासन ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की। 36 लोग जख्मी हैं। सभी को जिले के एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अच्युतापुरम SEZ स्थित फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले कंपनी के रिएक्टर के पास आग दिखी, फिर तेज धमाका हुआ। इससे बिल्डिंग के पहले फ्लोर का स्लैब ढह गया।
लोगों ने कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि फैक्ट्री में 381 से ज्यादा कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं। घटना के समय ज्यादातर कर्मचारी लंच पर गए थे। अधिकारियों ने बताया कि सॉल्वेंट ऑयल पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था, तभी लीकेज हुआ और आग लग गई। इससे 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ।
ये भी पढ़ें: अब इस एक्टर ने Taarak Mehta शो को कहा अलविदा!, अचानक नए एपिसोड से गायब हुए अब्दुल
वहीं, CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि घटना की हाई लेवल जांच की जाएगी। अगर फैक्ट्री मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने जरूरत पड़ने पर घायलों को एयर एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में ले जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य सचिव को घटनास्थल पर भेजा है। CM खुद आज फैक्ट्री का दौरा करेंगे। वे मृतकों के परिवारों से मिलेंगे और घायलों को देखने अस्पताल भी जाएंगे।
ये भी पढ़ें: भारत बंद: प्रदर्शन के दौरान पटना में SDO पर सिपाही ने ही जड़ दी लाठी, ट्रेनें रोकी…कई जगह आगजनी भी
वहीं, डिप्टी CM पवन कल्याण ने अधिकारियों फैक्ट्रियों में सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा मानकों और नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। उधर, अपनों की तलाश करते लोगों ने आरोप लगाए कि अधिकारियों ने हमें सही जानकारी नहीं दी।
ये भी पढ़ें: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या केस: SC ने नेशनल टास्क फोर्स का किया गठन, 22 तक देनी होगी CBI को रिपोर्ट
बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि दुर्घटना रेक्टर विस्फोट के कारण हुई, लेकिन कुछ अधिकारियों का मानना है कि जब एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर सॉल्वेंट ऑयल पंप किया जा रहा था, तो उसमें रिसाव हो गया और आग लग गई। इसके बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ।