टीएस पिपरिया
BALOD. जिले के गुंडरदेही विकासखंड के भरदाकला हायर सेकेंडरी स्कूल की समस्याओं को लेकर स्कूल के छात्रों के साथ कांग्रेसी विधायक कुंवर सिंह निषाद मंगलवार को सड़क पर बैठ गए। अनेक कांग्रेसी नेता व छात्रआंदोलन में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ भड़ास निकाल जमकर नारे लगाए। स्कूल भवन के लिए बीते साल मिले 48 लाख के उपयोग नहीं होने को लेकर छात्रों, पालकों व कांग्रेस नेताओं ने सरकार को आड़े हाथों लिया।
हायर सेकेंडरी स्कूल भरदा कला में स्कूल भवन नहीं होने की समस्या सालों से है। यहां पर बच्चों को मिडिल स्कूल के भवन में बैठना पड़ रहा है। कई बार मांग के बावजूद बच्चों की समस्या दूर नहीं हो रही। बीते साल स्कूल जतन योजना के तहत इस स्कूल में 6 कमरे बनाने के लिए 48 लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी, लेकिन विभागीय सुस्त रवैया के चलते स्कूल भवन नहीं बन पाया, जबकि भवन बनाने के लिए पुराने स्कूल भवन को डिस्मेंटल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः पत्नी पर चोरी और अवैध संबंध का आरोप, हाईकोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी, जानें क्या है मामला
इसके अलावा यहां पर शिक्षकों की भी कमी है। इस समस्या को लेकर विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पहले ही चक्का जाम का अल्टीमेटम दिया था। इसी के तहत मंगलवार को अर्जुंदा भरदा कला राजनादगांव मार्ग पर भरदाकला में चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम में विधायक कुंवर सिंह निषाद, क्षेत्रीय कांग्रेस नेता क्रांति भूषण साहू, जिला पंचायत सदस्य सोना देवी देशलहरा, चंद्रप्रभा सुधाकर, ब्लॉक अध्यक्ष संतु राम पटेल, कोदूराम दिल्लीवार शाहिद अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत याचिका खारिज, 27 अगस्त तक रहेंगे हिरासत में
एसडीएम ने पहुंचकर की चर्चा
चक्काजाम करने के बाद बालोद एसडीएम प्रतिमा ठाकरे चक्का जाम स्थल पर पहुंचकर विधायक व चक्का जाम कर रहे लोगों से चर्चा की। चर्चा के बाद यह तय हुआ कि 6 सितंबर तक पूर्व में स्वीकृत 48 लख रुपए को वापस लाया जाएगा, राशि नहीं आने की स्थिति में डीएमएफ या अन्य मद से निर्माण किया जाएगा। चक्का जाम कर रहे लोगों ने कहा कि यदि 6 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो आगे पुनः आंदोलन किया जाएगा।
भवन के लिए सालों से तरस रहा हायर सेकेंडरी स्कूल भरदाकला
हायर सेकेंडरी स्कूल भरदाकला का भाग्य ऐसा है कि स्कूल खुलने के बाद से आज तक यह सर्व सुविधा भवन के लिए तरस रहा है। स्थानीय नेताओं व पूर्व विधायक प्यारे लाल बेलचंदन के प्रयास से स्कूल तो खुला, लेकिन भवन की समस्या हमेशा रही। तात्कालीन मध्य प्रदेश के समय कुछ कमरे बने थे इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भाजपा की सरकार आई, कांग्रेस की भी सरकार आई लेकिन स्कूल भवन की ओर ध्यान नहीं दिया गया, जबकि इसके बाद क्षेत्र में कई हायर सेकेंडरी स्कूल खुले हैं, जहां आज सर्व सुविधायुक्त भवन बना है। बीते साल बड़ी मुश्किल से 6 कमरे के लिए 48 लाख रुपए जरूर मिले थे पर दुर्भाग्य यह है कि यहां स्कूल भवन को अभी तक बजट में शामिल नहीं किया गया, वहीं मिले 48 लाख भी विभागीय निरंकुशता की भेंट चढ़ गए।
पांच साल कुछ नहीं किया अब कर रहे नौटंकी : बिरेंद्र साहू
कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा चक्काजाम किए जाने को लेकर क्षेत्र के भाजपाई भी अब आगे गए हैं। पूर्व विधायक गुण्डरदेही बिरेंद्र साहू ने कहा है कि पिछले 5 साल तक कुंवर सिंह निषाद विधायक रहे, लगातार स्कूल भवन की मांग उठती रही फिर भी स्कूल भवन को उन्होंने बजट में शामिल क्यों नहीं कराया। रही बात स्वीकृत राशि से भवन नहीं बनने का कारण भी वे स्वयं हैं। अपने चहेते को काम दिलाने के चक्कर में काम विलंब हुआ। इस बात को वे स्वीकार करने के बजाय चक्काजाम कर नौटंकी कर रहे हैं, जबकि विष्णु देव सरकार स्कूलों के मामले में पूरी तरह सजग है भवन निश्चित रूप से बनेगा।