RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जा रही है। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, कटनी के मुरवाड़ा-बीना, दमोह और उमरिया स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। इससे 27 और 28 अगस्त को 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा तीन ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। रेलवे के मुताबिक तीसरी लाइन के जुड़ जाने के बाद ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ जाएगी।
रेल यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए रेलवे की ओर से ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लेने साथ ही उन सभी यात्रियों को मैसेज भेज दिया गया है जिन्होंने टिकट बुक की हैं। अफसरों कहना है कि टिकट बुक करते समय ही सभी यात्रियों से मोबाइल नंबर ऐसी स्थिति के लिए ही मांगे जाते हैं। बता दें कि इससे पहले रेलवे ने 72 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में कैंसिल कर दिया था।
ये भी पढ़ें: कनाडा में नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या घटाएगी ट्रूडो सरकार, नए नियम से भारतीयों की बड़ी चिंता
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अगस्त, रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, कानपुर- दुर्ग एक्सप्रेस, सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस और निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द रहेगी ।
ये भी पढ़ें: Stree 2 ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा
इतनी गाड़ियां चलेंगी रूट बदलकर
- भुज-शालीमार एक्सप्रेस 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।
- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 27 अगस्त से 4 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी ।
- बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 27 अगस्त से 4 सितंबर को परिवर्तित मार्ग कटनी जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी ।”