MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में एक फिल्म का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है। दरअसल, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता राजकुमार राव की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर डराने के साथ-साथ खूब हंसाता भी है। इस फिल्म में राजकुमार राव फिर ‘विक्की’ की अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे। जब से ट्रेलर इंटरनेट पर आया है, इसने दर्शकों को फिल्म के 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बेहद उत्साहित कर दिया है।
इसी बीच, अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘आज की रात’ रिलीज कर फैंस की एक्साइमेंट का लेवल बढ़ा दिया है। ‘आज की रात’ गाने में इस बार चंदेरी के लोगों की महफिल सजाने की जिम्मेदारी तमन्ना भाटिया ने ली है। इन गाने में तमन्ना अपनी गजब की परफॉर्मेंस दे रहीं हैं। ग्रीन कलर के आउटफिट में तमन्ना भाटिया का अंदाज देखते बन रहा है। उनके ठुमके, उनकी बोल्डनेस गाने में चार चांद लगा रही है। ये गाना फैंस को मदहोश कर रही है।
‘स्त्री 2’ के गाने आज की रात की बीट बहुत ही कमाल की है, जिसे सुन कोई भी थिरकने पर मजबूर हो जाएगा। बता दें कि ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ की लिरिक्स अमित भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जबकि गाने को आवाज दी है मधुवंती बागची, दिव्या कुमार से सचिन जिगर ने। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।
इस फिल्म में राज कुमार और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ को टक्कर देगी। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
अब देखना है कि अगस्त में रिलीज होने वाली इस फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे या नहीं। देखें पूरा गाना