BILASPUR. बिलासपुर से जांजगीर चांपा घूमने गए छह दोस्त अनहोनी का शिकार हो गए। जांजगीर चांपा के वाटरफॉल में उतरा एक दोस्त तेज लहर में बह गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। उसे बचाने की कोशिशें बेकार गईं। करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद युवक का शव आधा किलोमीटर दूर मिला।
बिलासपुर से 6 दोस्त घूमने के लिए जांजगीर चांपा के वाटरफॉल गए थे। बताया जा रहा है कि वहाँ सभी दोस्त झरने में नहा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर के राजकिशोर नगर निवासी शिवम यादव (22) पुत्र आशुराम यादव झरने में डूब गया। शिवम को डूबते देख उसके दोस्त बचाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन झरने की गहराई ज्यादा होने के कारण वे शिवम को नहीं पकड़ पाए।
झरने का बहाव तेज होने के कारण शिवम बहने लगा। इसी बीच हादसे की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। बिलासपुर से SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शिवम की तलाश शुरू की।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शिवक की बॉडी घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।