TEC NEWS. साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पहले की तुलना में अब हर दूसरे व्यक्ति को कभी न कभी फ्रॉड कॉल तो आते ही हैं। ऐसे में फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते है तो सबसे पहले गूगल अकाउंट में खास सिक्योरिटी चेक कर सकते हैं। इससे न तो आपके साथ फ्रॉड होगा और न ही किसी तरह का कॉल आएगा। गूगल ने खास फीचर दिए हुए है जिसकी मदद से खुद को फ्रॉड से सुरक्षित रखा जा सकता है।
बता दें, स्मार्ट फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर कुछ भी इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट तो होता ही है। ऑन लाइन बैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट सहित जी मेल का इस्तेमाल सहित कई सारे काम हम अक्सर ही गूगल की मदद से ही करते है। ऐसे इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल का ही फायदा फ्रॉड उठाते है और साइबर क्राइम के माध्यम से ठगी करते है।
गूगल ने कई सारे सिक्योरिटी फीचर भी दिए है। इस फीचर को कम लोग ही इस्तेमाल करते हैं। जबकि हर किसी को गूगल अकाउंट सिक्योरिटी का पता होना चाहिए। इससे फ्रॉड या फिर किसी भी तरह के साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।
कई सेफ्टी फीचर देता है गूगल
गूगल अकाउंट यूज करने वाले जानते है कि गूगल हमारी हर एक एक्टिवीटी पर नजर रखता है और उसे ट्रैक भी करता है। इसलिए गूगल अकाउंट यूज करते समय सिक्योरिटी के बारे में जानना जरूरी है। इसलिए गूगल ब्राउजिंग पूरी तरह से सेफ रहे इस लिए कंपनी कई तरह की सेफ्टी फीचर्स देता है।
इस तरह से करें चेक
गूगल सेफ्टी चेक की सुविधा देता है। इसे आसानी से चेक भी किया जा सकता है। यह आसानी से बता देगा कि आपका अकाउंट कितना सिक्योर या फिर कंप्रोमाइज्ड है। गूगल यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन व वेब दोनों ही जगकर पर इस्तेमाल करने देता है। इसके लिए कुछ आसान प्रोसेस है जिसे फॉलों करने से सेफ्टी चेक कर सकते है।
-अकाउंट की सिक्योरिटी को चेक करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा।
-फिर अब टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर बने थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा। आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे।
-इसको स्क्रॉल डाउन करके सेफ्टी चेक के ऑप्शन पर जाना होगा।
-अब बॉटम साइट पर बने चेक नाव के ऑप्शन पर क्लिक करते ही गूगल अकाउंट की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी।
-स्कैनिंग के बाद सिक्योर और कॉम्प्रोमाइज्ड मेल आईडी या फिर पासवर्ड दिखाई देने लगेगी।
-इस प्रोसेस के बाद आप पता लगा सकेंगे कि आपका गूगल अकाउंट कितना सेफ है।