JANJGIR. जांजगीर में राजस्व पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। प्रदेश संघ के आव्हान पर 1 जुलाई से जारी पटवारियों की हड़ताल के बाद राजस्व सम्बन्धी कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।आंदोलन कर रहे पटवारियों ने बताया कि सारंगढ़ में पटवारी को बिना किसी कारण के निलंबित किया गया है और बहाल नहीं किया जा रहा है।
सारंगढ़ में पटवारी को निलंबित किए जाने के विरोध में जांजगीर में पटवारी संघ आंदोलन पर बैठा है। जिसके कारण पूरा काम काज प्रभावित हो रहा है। आंदोलन में बैठे पटवारियों का आरोप है कि सारंगढ़ में पटवारी को बिना किसी कारण के निलंबित किया गया है।
इस मसले से संघ के द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इसके विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। मामले में ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन कोई पहल नहीं की गई।
राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पटवारी को इस आधार पर निलंबित किया गया कि डिजिटल हस्ताक्षर को हटाया गया है और खसरा नंबर को विलोपन किया गया है, जबकि भुईया पोर्टल में पटवारी आईडी से डिजिटल हस्ताक्षर विलोपन किए जाने का कोई विकल्प नहीं है।
इस तरह पटवारी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिसे लेकर प्रदेश संघ के आव्हान पर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।