MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसी क्रम में हाल ही में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के साथ 2024 के बॉक्स ऑफिस धूम मचा रही है। साउथ सुपस्टार प्रभास की साई-फाई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। दुनियाभर में गदर 2 और पीके जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली प्रभास और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म अब बुधवार की कमाई के बाद एक और नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही है।
अभिनेता प्रभास-अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर इस फ्यूचरिस्टिक फिल्म की कहानी काफी यूनिक है, जो दर्शकों को पहले हफ्ते में सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में सफल रही है। फिल्म का वीएफएक्स हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देता है। हालांकि, पहले हफ्ते के बाद अब सेकंड वीक में फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी धीमी हो गई है।
कल्कि 2898 एडी ने मंगलवार को जहां हिंदी में 5.4 करोड़ और तेलुगु में 2.2 करोड़ का कलेक्शन किया था, तो वहीं बुधवार को ये और भी ज्यादा गिर गया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को ये फिल्म सिंगल डे पर हिंदी भाषा में महज 4.75 करोड़ और तेलुगु में 1.7 करोड़ तक का ही बिजनेस कर पाई है। तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में तो फिल्म का दम निकलने लगा है।
प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बहुत ही जल्द 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अब 600 करोड़ के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम करने से पहले ही फिल्म की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सुस्त पड़ रही है। इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 536.75 करोड़ तक का हुआ है। हिंदी भाषा में इस मूवी ने टोटल 229.05 और तेलुगु में 252.1 करोड़ तक का बिजनेस किया है। इसके अलावा तमिल में 31.55 करोड़, मलयालम में 19.65 करोड़ और कन्नड़ में 4.4 करोड़ तक ही नाग अश्विन की फिल्म कमा पाई है।