NEW DLEHI. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बाद फिर दुनियाभर में छा गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर की संख्या 10 करोड़ पार कर गई। वह पहले से ही इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सरकार प्रमुख हैं। पिछले तीन साल में उनके फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ बढ़ी है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन (3.81 करोड़) और तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान (2.15 करोड़) भी उनसे बहुत पीछे हैं। देश की बात करें तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 2.64 करोड़, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को 2.75 करोड़ लोग X पर फॉलो करते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (13.17 करोड़) हैं।
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में दूसरे नेता मोदी से बहुत दूर हैं। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लालू प्रसाद यादव को एक्स 6.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन सालों में पीएम मोदी के X हैंडल पर लगभग 30 मिलियन यूजर्स की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है।
इन सोशल प्लेटफॉर्म पर भी जलवा
नरेंद्र मोदी का जलवा सिर्फ एक्स तक ही सीमित नहीं है। इन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर मोदी के 91.2 मिलियन, फेसबुक पर 49 मिलियन और यूट्यूब पर 24.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं वॉट्सऐप चैनल पर भी इन्हें 13 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।