JASHPUR. फिल्मी स्टाइल में पिकअप वाहन से मवेशी तस्करी करते हुए टोल प्लाजा को तोड़ते फरार हुआ आरोपी कुर्बान खान गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने वाहन में 11 मवेशियों को तस्करी करते हुए छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जा रहा था। वाहन में ठूस ठूस कर भरे 11 मवेशियों की तस्करी में तीन मवेशी मृत पाए गए थे। आरोपी कुर्बान खान को झारखंड के बरगीदाढ से गिरफ्तार किया गया था।
इन दिनों जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी अपराधी मवेशी तस्करी से बाज नहीं आते दिख रहे। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को जानकारी मिली कि पिकअप वाहन से 11 मवेशियों की तस्करी कर छत्तीसगढ़ से झारखंड के बूचड़खाने में वध कर मांस को विक्रय करने के लिए ले जाया जा रहा था और अंतरराज्यई कुख्यात मवेशी तस्कर कुर्बान खान पिकअप वाहन में सभी मवेशियों को ठूस ठूस कर भरते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहा है।
इसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान शशि मोहन सिंह ने कांटों का तार बिछाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्लान तैयार किया । आरोपी कुर्बान खान पुलिस द्वारा किए गए रोड ब्लॉकेज को तोड़ते हुए छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा में लगे टोल प्लाजा का भी गेट तोड़कर भाग खड़ा हुआ।
अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी तो फरार हो गया लेकिन वाहन में 11 मवेशियों को पुलिस ने लोदाम थाना लाए। जिसके बाद तीन मवेशियों की वाहन में दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर की सूचना पर पता लगाया कि आरोपी कुर्बान खान झारखंड में जाकर छिपा है। जिसके बाद पुलिस ने रांची के लिए टीम रवाना की एवं झारखंड के बरगीदाढ़ से आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार कर जशपुर लेकर आई। शशि मोहन सिंह एसपी जशपुर ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।