TEC NEWS. अक्सर देखते है कि मोबाइल फोन जब चोरी हो जाता है तो लोग काफी टेंशन लेते है। टेंशन लेना स्वाभाविक भी हो जाता है क्योंकि आजकल लगभग हर कोई मोबाइल फोन माध्यम से ही बैंकिंग करता है साथ ही कई ऐसे एप होते है। जहां पर मोबाइल यूजर्स अपनी पर्सनल जानकारी भी सेव रखते है। लेकिन चोरी होने के बाद भी मोबाइल फोन से कुछ एप का इस्तेमाल करते हुए लॉग ऑउट कर सकते हैं वो भी बिना फोन का इस्तेमाल किए।
बता दें, मोबाइल फोन डेली रूटिन का हिस्सा बन गया है। कई सारे काम तो मोबाइल फोन के माध्यम से ही करते हैं। मोबाइल में पर्सनल चीजें भी होती है। इसलिए चोरी होने के बाद डर रहता है कि कोई डाटा लिक न करें या फिर उसका इस्तेमाल न करें। ऐसे में एप्स को रिमोटली लॉग आउट कर सकते हैं।
इस तरह से कर सकते हैं लॉग आउट
-जब भी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले किसी लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन में अपना जीमेल ओपन करें।
-अब राइट कॉर्नर में टॉप पर दिखाई देने वाले प्रोफाइल फोटो को क्लिक करना होगा।
-प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने पर एक मैनेज योर गूगल अकाउंट का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद आपको सिक्योरिटी ऑप्शन को चुनना होगा। अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ आना होगा। योर डिवाइस का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करना है।
-इसके बाद मैनेज ऑल डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से दिखाई देगा कि जीमेल किस-किस डिवाइस पर लॉगिन है।
-इससे उन डिवाइसेस से जीमेल अकाउंट लॉग आउट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
-जैसे ही किसी भी डिवाइस से जीमेल लॉग आउट करेंगे उस जीमेल से जुड़े सभी एप्स लॉगआउट हो जाएंगे।