RAIPUR. रायपुर-भिलाई समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मोहर्रम जूलूस निकाला जाएगा। इसके लिए रायपुर यातायात पुलिस ने शहर में निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक एडवाइजरी के अनुसार बताए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। रायपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा अन्जुम-ए-अलमदारे हुसैनी इरानी जमात राजातालाब पंडरी द्वारा इमामबाड़ा राजातालाब से मोहर्रम जुलूस निकाला जाएगा।
यह जुलूस पंडरी बस स्टैंड, खालसा स्कूल से शास्त्री चौंक से मरहीमाता चौक, मौदहापारा थाना के सामने से होकर, एमजी रोड होते हुए आमापारा चौक से जीई रोड होकर करबला तालाब तक जाएगी। इस दौरान उपरोक्त मार्ग में रैली पहुंचने के 100 मीटर पहले चौक (क्रॉसिंग) पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक उपरोक्त मार्ग के अतिरिक्त निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट मैप जारी कर दिया है, इस रूट का करें उपयोग
- शास्त्री चौंक से जीई रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौंक से महिला थाना चौक-बुढ़ापारा बिजली आफिस चौक से बुढ़ातालाब मार्ग होकर पुरानी बस्ती से लाखे नगर से आश्रम तिराहा होकर आवागमन कर सकते हैं। इसी प्रकार टाटीबंध की ओर से शास्त्री चौक की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं।
- शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक एक्सप्रेस वे एवं केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते है एवं रेलवे स्टेशन से होकर जीई रोड, कालीबाड़ी की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं।
- मोहर्रम जुलूस के दौरान रैली पहुंचने से 100 मीटर पहले रोड को डायवर्ट कर दिया जाएगा एवं रैली छूटने के 100 मीटर पश्चात रोड को खोला जाएगा। अतः वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सकते हैं।
भिलाई में इन रास्तों में जाने से बचें
भिलाई में ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम 4 बजे से रात के 12 बजे तक वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग के लिए कहा है। साथ ही जो लोग ताजिया देखने आने वाले हैं, उनसे भी अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने की अपील की गई है।
इन मार्गों से होकर निकलेगा ताजिया
- पावर हाउस चौक (ब्रिज के नीचे ), छावनी CSP कार्यालय के पास, पावर हाउस ओवर ब्रिज, मुर्गा चौक, पांडे चौक, 25 मिलियन चौक, जामा मस्जिद सेक्टर 6, जेपी चौक, सुपेला अंडर ब्रिज, सुपेला चौक, चन्द्रमौर्या चौक, करबला मैदान होकर ताजिया जुलूस निकलेगा।
- इस दौरान नंदिनी रोड से मुर्गा चौक पावर हाउस ओवर ब्रिज की ओर, मुर्गा चौक से 7 मिलियन चौक सेक्टर 6 ( सेंट्रल एवेन्यू ) की ओर, 25 मिलियन चौक से जेपी चौक फिर सुपेला अंडर ब्रिज, सुपेला चौक से चंद्रामौर्या चौक वाले मार्गों का प्रयोग करने से बचें।
भारी वाहन प्रवेश बैन, जाम से बचने के लिए इन मार्गों का प्रयोग करें
- ताजिया जुलूस के रूट में सभी तरह के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। खुर्सीपार चौक से मुर्गा चौक की और बीएसपी बोरिया गेट, मेन गेट से भी मुर्गा चौकी और भारी वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
- सेक्टर क्षेत्र के वाहन चालक फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग का प्रयोग करें।
- नेशनल हाईवे में वाहन चालक ओवर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।
- रायपुर से सेक्टर की ओर जाने वाले वाहन चालक नेहरू नगर अंडर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करे।