NEW DELHI. भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। बीते 8 जुलाई 2024 से ऑनलाइन पंजीयन कराया जा रहा है। इसमें आवेदन के लिए अंतिम तिथि 28 जुलाई थी लेकिन अब इस तिथि को आगे बढ़ाकर 4 अगस्त 2024 कर दी है। आवेदन नहीं कर पाए युवाओं के लिए यह एक बेहतर मौका है।
बता दें, भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए एक और मौका दिया है। अंतिम तिथि आगे बढ़ाए जाने से बहुत से युवा आवेदन कर सकेंगे। वहीं इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों को अनिवार्य रूप से 12वीं में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय या तीन वर्षीय डिप्लोमा यानी पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अधिकारिक वेब साइट पर करें आवेदन
अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को भारतीय वायु सेना के ऑफिशियल साइट https://indianairforce.nic.in/ पर जाना होगा। वहां से सीधे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
उम्र सीमा है तय
अग्निवीर भर्ती में सम्मिलित होने के लिए एक उम्र सीमा तय है। उसी के आधार पर ही भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदक की जन्मतिथि 3 जुलाई 2004 से जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों का जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय में पंजीयन होना भी अनिवार्य माना गया है। इसके बिना आवेदन नहीं किया जा सकता है।