MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में एक और शानदार फिल्म धूम मचा रही है। अभिनेता प्रभास की पैन-इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। Kalki 2898 AD 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हर रोज करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। वही, 7 दिन यानी हफ्तेभर में ही इस फिल्म ने भारत में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
एक रिपोर्ट के अनुसार Kalki 2898 AD 95.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने 59.3 और तीसरे दिन 66.2 करोड़ रुपए बटोरे। चौथे दिन प्रभास की फिल्म 88.2 करोड़ कमाने में कामयाब रही। पांचवें दिन भी Kalki 2898 AD ने 34.15 करोड़ और छठे दिन 27.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
अब Kalki 2898 AD के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है। Kalki 2898 AD ने भारत में अब तक कुल 392.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। बता दें कि अपने सात दिनों के कलेक्शन के साथ Kalki 2898 AD ने फिल्म साहो में को मात दे दी है।
इसी के साथ, इसने जेलर (345 करोड़) और लियो (342 करोड़) के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और अब ये फिल्म महामारी के बाद के युग में 8वीं हाईएस्ट नेट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर यश की केजीएफ चैप्टर 2 है। इस फिल्म का ग्रॉस नेट कलेक्शन 856 करोड़ रुपये है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरआरआर है। इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 772 करोड़ रुपये है।
बता दें कि 2019 में रिलीज हुई प्रभास की ये फिल्म पर्दे पर हिट दी थी, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म साहो ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 359 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। Kalki 2898 AD दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6 दिन में 610 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।