RAIPUR. पिछले 11 दिनों से जारी छत्तीसगढ़ के पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ करीब 40 मिनट की बातचीत के बाद पटवारी संघ की कई मांगों को पूरा करने पर सहमति बन गई है। जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया गया।
सरकार ने पटवारी संघ की एक बड़ी मांग मान ली है। इसके तहत हर जिले में पटवारी कार्यालय खोला जाएगा। पटवारी को उऩका ऑफिस मिलेगा। लैपटॉप, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन जैसी जरुरतें भी पूरी हो जाएंगी। इससे पटवारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने के साथ—साथ आम जनता को फायदा होगा।
अब तक पटवारी किराए पर रुम लेकर पटवारी कार्यालय चलाते थे। इसलिए पटवारी बदलने से कार्यालय भी बदल जाता था। जनता बार बार परेशान होकर भटकते रहते थी। सरकारी पटवारी कार्यालय खुलने से अब भटकना नहीं पड़ेगा।
पटवारी की दूसरी प्रमुख मांग भुइंया सॉफ्टवेयर की खामियों को लेकर थी। उसे भी सुधारने का आश्वासन मिला है। एनआईस के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दुरुस्त किया जाएगा। पदोन्नति की मांग पर भी सहमति बनी हैं। पटवारियों को पदोन्नत होकर आरआई बनने का मौका मिलेगा।
इसके साथ ही पटवारियों पर सीधे एफआईआर न करने की मांग पर गृह विभाग से सुझाव मांगा जाएगा। इन तमाम आश्वासन पर पटवारी संघ ने भी हड़ताल स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा और छग पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने यह जानकारी दी है।