BILASPUR. चोरी व लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कभी चेन स्नेचिंग हो जाती है तो कभी ज्वेलर शॉप से सोने-चांदी के गहने। अब एक मामला सामने आया है जहां पर बैंक के अंदर ही बुजुर्ग के थैले से 50 हजार रुपये पार करने की घटना सामने आयी है। इस घटना को अंजाम किसी पुरुष ने नहीं बल्कि तीन महिलाओं ने दिया। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एक रिटायर्ड बुजुर्ग शहर आए थे। बुजुर्ग ने नेहरू चौक स्थित एसबीआई शाखा से 50 हजार रुपये निकाले। इसके बाद पैसों को अपने थैले में रखकर दोपहर साढ़े बारह बजे नेहरू चौक स्थित विकास भवन के पास अपेक्स बैंक गए।
जहां पर उन्हे पैसे जमा करने थे। वो बैंक के अंदर काउंटर से फार्म लेकर उसे भर रहे थे इसी दौरान दो महिलाएं उनके पास आ गई। एक ने उन्हें बातों में उलझाकर रखा और दूसरी महिला ने ब्लेड से थैला काटकर 50 हजार रुपये को पार कर दिया। किसी को इसकी भनक न लगे इसलिए महिलाएं तुरंत ही वहां से निकल गई।
ये भी पढ़ेंः भिलाई विधायक ने सदन में घेरा सरकार को, कहा कमिशन पर चलती है ये सरकार, देखें Video
बुजुर्ग ने जब फार्म भर लिया तो वे जमा करने काउंटर पर गए तब उनका थैला नीचे से फटा हुआ था। इसके बाद बुजुर्ग सन्न रह गए। उन्होंने बैंक के कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी बैंक पहुंच गई। बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखा गया। इसमें तीन महिलाएं नजर आयी।
उन्हीं में से दो बैंक के अंदर बुजुर्ग के पास फार्म भरने के दौरान आयी और बातों में उलझा कर थैला ब्लेड से काटकर रुपये पार कर दी। उसके बाद वे बाहर निकली जहां पर उनकी एक और महिला साथी दिखी। तीनों ने नेहरू चौक से आटो पकड़ा और उस्लापुर की ओर भाग गई। पुलिस महिला गैंग का सुराग ढूंढने में जुटी है। फिलहाल अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।