BEIJING. चाइना से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। यहां के दक्षिण पश्चिम शहर जिगोंग के शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है। इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे के बाद हाईटेक 14 मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड और बचाव कर्मियों की टीम लोगों को बाहर निकलने की कोशिश में जुटी हुई है। बचाव कर्मी की ये टीम सुबह 3 बजे तक लोगों को बचाने की कोशिश में लगे रहे।
इस शॉपिंग सेंटर में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया। अभी पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी या आग लगने के समय बिल्डिंग में कितने लोग थे। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि आग लगने की वजह कंस्ट्रक्शन का काम था, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस घटना की जांच की जा रही है।
चीन के इमरजेंसी मैनेजमेंट मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में रेस्क्यू में जुटे वर्कर्स और प्रांतीय अधिकारियों से कहा कि वे आग लगने की वजहों का जल्द से जल्द पता लगाएं।साथ ही इस हादसे से सबक लें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर से ना हों। चीन में इस तरह के हादसे काफी ज्यादा सामान्य बात हो चुके हैं। पहले भी कई बार इमारतों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई है. इमारतों को बनाने में नियमों का ख्याल नहीं रखना आग लगने की मुख्य वजह हैद्ध
मई तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत
चीन में आग के खतरे और अन्य घातक घटनाएं बहुत आम हैं, 20 मई तक आग से अब तक 947 लोगों की मौतें हुईं हैं, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत ज्यादा है। राष्ट्रीय अग्नि और बचाव प्रशासन के प्रवक्ता का इस मामले में कहना है कि होटल और रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की घटनाओं में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका कारण आमतौर पर बिजली या गैस लाइनों की खराबी और लापरवाही बताया जा रहा है।