RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रायपुर समेत लगभग सभी जिलों में भारी हो रही है। इस दौरान बहराबुड़ा और कस के बीच एक नाले में एक कार फंस गई। हालांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई ली। बारिश से आसपास के कई और मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार गरियाबंद में 201.1 मिमी बारिश हुई, जबकि 320.5 मिमी होनी थी। यानी औसत से 37 फीसदी कम बारिश हुई है।
दरअसल, प्रदेश में औसत से 29 फीसदी कम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में 305. 5 मिमी हुई है, बेमेतरा में सबसे कम 114.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है प्रदेश के 21 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। इसमें 12 जिले में सामान्य वर्षा हुई है। बता दें कि बस्तर संभाग के सुकमा में शुक्रवार-शनिवार की रात जमकर बारिश हुई। 24 घंटे के दौरान यहां सबसे ज्यादा 235 मिमी पानी गिर गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक बस्तर और बिलासपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश की गतिविधियां 16 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग तथा बस्तर संभाग में अच्छी बारिश होगी। कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।
जानिए कहां कितनी बारिश
सुकमा के अलावा नगरी में 92.4, अंबिकापुर में 90.2, कुनकुरी में 85.5, उसूर में 70, रामानुजनगर में 66.4, सिमगा में 57.5, दुर्गकोंदल में 52.5, कोटा मंे 65.3, छुरा में 67.4, बैकुंठपुर में 63.9और सीतापुर में 47.5, पलारी में 29.1 मिमी बारिश हुई। अन्य कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गई।