NEW DELHI. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है। इसके बाद फर्राटेदार क्रिकेट के लिए नए कप्तान की तलाश तेज हो गई है। दरअसल, 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की आज घोषणा होने वाली है। नए हेड कोच गौतम गंभीर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टीम का चयन करेंगे। इससे पहले ही कप्तानी की रेस में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या से आगे निकल गए हैं। 2023 वनडे विश्व कप से 2024 टी-20 विश्व कप के बीच रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कई बार इस प्रारूप की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं दी जाएगी। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल या ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान हो सकते हैं।
इस साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया और उसके बाद ये माना जा रहा था कि हार्दिक उनकी जगह लेंगे लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर के बीच हुई बैठक में काफी कुछ बदल गया। हालांकि बीसीसीआई उनकी बात से सहमत होगा ये देखने वाली चीज होगी। चर्चा है कि हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से निजी कारणों का हवाला देकर नाम वापस लिया है।
श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 सीरीज पल्लेकेले में 27 से 30 जुलाई तक खेली जाएगी, जबकि कोलंबो में दो से सात अगस्त तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके लिए भी जल्द ही टीम की घोषणा की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक अगरकर और गंभीर सूर्या को 2026 टी-20 विश्व कप तक इस प्रारूप का कप्तान देख रहे हैं। बता दें कि सूर्या पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस निर्णय में रोहित शर्मा की भी छाप नजर आ रही है क्योंकि श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में आराम लेने वाले रोहित वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम के पूर्णकालिक कप्तान हैं।