MUMBAI. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद BCCI ने बड़ा बदलाव किया है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। वे राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। दरअसल, राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया था। द्रविड़ का कार्यकाल वैसे तो वनडे विश्व कप 2023 तक ही था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे बढ़ा दिया था। ऐसे में अब गंभीर को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।
इस नियुक्ति के बाद गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए तिरंगे की सेवा करना बेहद सम्मान की बात होगी और वह टीम के लिए अच्छे नतीजे देने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। भारत की 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायकों में से एक गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली जिनका कार्यकाल हाल में संपन्न टी20 विश्व कप के साथ संपन्न हो गया जिसमें भारतीय टीम ने खिताब जीता।
नए कोच गंभीर ने सोशल मीडिया पर कि भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।
हेड कोच बनाने के पीछे तीन बड़े कारण
- भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव है। गंभीर बतौर प्लेयर 2007 में भारत की टी20 विश्व कप जीत और 2011 में वनडे विश्व कप जीत का हिस्सा रहे। टी20 विश्व कप 2007 और 2011 दोनों में ही गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी। दोनों फाइनल मैच में उनके बल्ले से शानदार पारी निकली थी। इस तरह उनके इस अनुभव की वजह से उन्हें बीसीसीआई ने हेड कोच बनने के लिए उचित समझा।
- गौतम गंभीर के पास लीडरशिप का अच्छा अनुभव है। साल 2014 में अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर ने केकेआर को दूसरी बार आईपीएल का खिताब जिताया था। वहीं अच्छी लीडरशिप क्वालिटी होने की वजह से गंभीर को बीसीसीआई ने कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।
- 42 साल के गौतम गंभीर ने आईपीएल की 2 फ्रेंचाइजियों के लिए मेंटर की भूमिका निभाई। साल 2022 और 2023 में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे और 2024 में उन्हें केकेआर की टीम ने मेंटर बनाया था। साल 2022 और 2023 में उन्होंने लखनऊ को प्लेऑफ तक पहुंचाया था और 2024 में उनकी मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता।