NEW DELHI. अमेरिका में राजनीतिक उबाल चरम पर है। पेंसिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते वक़्त पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प पर गोली चलने की खबर सामने आयी है। ट्रम्प रैली को संबोधित कर रहे थे तब अचानक गोली चलने की आवाज़ आयी और ट्रम्प के दाहिने कान से खून निकालने लगा। ट्रम्प सूझबूझ दिखाते हुए पोडियम के नीचे झुक गए और सीक्रेट सर्विस के एजेंट और उनके अंगरक्षकों ने उन्हें घेर लिया। हमले में ट्रम्प बाल बाल बचे।
अगर गोली 2 सेंटीमीटर भी दाये होती तो ट्रम्प की जान भी जा सकती थी। इस गोलीबारी में एक शख़्स की जान चली गई है। जबकि सीक्रेट सर्विस ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया है। ट्रम्प की हत्या की कोशिश पर राष्ट्रपति जो बाईडेन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने घटना की निंदा की और कहा अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की कड़ी निंदा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी इस हमले में प्रतिक्रिया सामने आयी है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूँ। घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’
अमेरिका के बड़ी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया
ट्रम्प पर हुए हमले से अमेरिका में सनसनी फेल गई है। अब इस मामले में अमेरिका के बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा ‘ हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा की कोई जगह नहीं है। हालाँकि हमें अभी तक मालूम नहीं चल सका है कि रैली में क्या हुआ पर हम सबको इस बात से सुकून मिलना चाहिए कि एक बड़ा हादसा टल गया। हमे इस क्षण को अपने आप को बेहतर इंसान बनाने और राजनीति के प्रति अपने आदर को बढ़ाने के लिए समर्पित करना चाहिए। मिशेल और मैं ट्रम्प की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के मालिक एलन मस्क ने कहा ‘मैं इस हमले में ट्रम्प के साथ पूरी तरह से खड़ा हूँ और उनके बेहतर स्वस्थ की कामना करता हूँ।’
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा ‘मुझे अभी-अभी पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर पेंसिलवेनिया में हुए हमले की जानकारी प्राप्त हुई। डोग और मैं चिंतामुक्त है कि उन्हें ज़्यादा गहरी चोट नहीं आयी है। हम उनके, उनके परिवार और बाक़ी सब जिन्हें इस हमले में चोटें आयी है उनके लिए प्रार्थना करते हैं। हम अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के आभारी है। इस प्रकार की हिंसा का अमेरिका में कोई स्थान नहीं है। हमे इस हिंसा की कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि राजनीतिक लड़ाई हिंसा में ना बदले।’
ट्रम्प ने सीक्रेट सर्विस को धन्यवाद किया
डॉनल्ड ट्रम्प ने हमले के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि ‘मैं अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का धन्यवाद देना चाहता हूँ। सर्वप्रथम मैं अपनी सांत्वना उन व्यक्तियों के परिजनों के प्रति व्यक्त करता हूँ जिनकी हत्या इस हमले में हो गई है और जिन्हें इस हमले में गहरी चोट आयी है। हमारे देश में ऐसी घटना होना वाक़ई में अविश्वसनीय है। अभी तक हमलावर के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है, जो अब मारा जा चुका है। मुझे गोली मारी गई जो मेरी कान के ऊपरी चमड़ी में लगी और उसे छलनी कर दिया। मुझे तुरंत समझ आ गया था कि कुछ तो ग़लत है जब मेरे कानों में सुन्न करने वाली आवाज़ महसूस हुई, मुझे तत्काल समझ आ गया था कि गोली मेरे कान को छेदते हुए निकली है। खून बहने पर मुझे समझ आया कि क्या हो रहा है। भगवान अमेरिका का भला करे।’