DESH VIDESH. विदेश मंत्री इन दिनों भारत के पड़ोसी देश के लगातार दौरे पर है। पड़ोसी देशों से संबंध बेहतर बनाए रखने के लिए द्विपक्षी वार्ता कर रहे हैं। इतना ही नहीं भारत के साथ व्यापार व पर्यटन जैसे मुद्दो पर भी खास चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कतर की यात्रा की। एक दिवसीय कतर की यात्रा में वहां के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से राजधानी दोहा में मुलाकात की।
बता दें, लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी माह में कतर की यात्रा की थी लेकिन चुनाव के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर पड़ोसी देशों के दौरे पर है। कतर की राजधानी दोहा पहुंचे।
अल थानी से मुलाकात करते हुए उन्होंने भारत के साथ कतर के संबंधों को बेहतर बनाने और व्यापार के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस यात्रा के बाद विदेश मंत्री एस जयंशकर ने अपने एक्स अकाउंट पर इस यात्रा के विषय में जानकारी दी।
साथ ही यह भी लिखा कि राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बात करने के विषय में बताया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी खुलकर बातचीत की।
गाजा पर भी हुई चर्चा
पोस्ट में एस जयशंकर ने चर्चा के दौरान गाजा युद्ध के विषय पर भी बातचीत होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अल थानी ने गाजा की स्थिति पर जो दृष्टिकोण रखा उसकी मैं सराहना करता हूं।
पीएम ने भी की थी कतर की यात्रा
बता दें, फरवरी माह में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कतर की यात्रा पर थे। उन्होंने वहां अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को कतर में भारतीय समुदायकी देखभाल करने व सहायोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा वहां पर द्विपरीक्ष चर्चा की गई थी। इसमें दोनों देश के रिश्ते को मित्रता पूर्वक बनाए रखने एवं व्यापार व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी।