NEW DELHI. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 के नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी कर दिए गए हैं। इसका CUET UG एग्जाम में भाग लेने वाले 13.48 लाख स्टूडेंट्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस रिजल्ट आने से स्नातक दाखिला शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
इस बार NTA ने पर्सेंटाइल के स्थान पर परीक्षा में शामिल सभी छात्रों के स्कोर कार्ड जारी किए हैं। सीयूईटी यूजी-2024 के लिए 13,47,820 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 11,13,610 ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 63 विषयों के लिए हाइब्रिड मोड में 26 विदेशी शहरों सहित 379 शहरों में 15 से 29 मई के बीच तीन चरणों में हुई। वहीं, 19 जुलाई को रीटेस्ट भी हुआ।
इस रिजल्ट के आधार पर देश के 283 केंद्रीय, राज्य व अन्य विश्वविद्यालयों के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कई राज्यों के छात्र शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ से 21707 छात्र शामिल हुए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश से 2,96,858, दिल्ली से 1,37,145, बिहार से 84,999, झारखंड से 78,038,राजस्थान 65,832, मध्य प्रदेश से 62,691, जम्मू-कश्मीर से 52,681, हरियाणा से 48,245, असम से 38,186 और केरल से 37,055 छात्र शामिल हुए।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
- CUET UG रिजल्ट 2024 लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब उपलब्ध लिंक के माध्यम से CUET स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- CUET UG स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें।
- स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा।
- आगे के संदर्भ के लिए CUET UG स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।