RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर आज यानी 24 जुलाई को कांग्रेस विधानसभा घेराव करेगी। इस घेराव के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति बना ली है तो वहीं पुलिस व्यवस्था भी दुरस्त किया गया है। इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ-साथ प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इससे पहले ही रायपुर पुलिस ने बुधवार सुबह 10 बजे से मंडी गेट से लोधीपारा अवंति बाई चौक तक सड़क पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है। पंडरी कपड़ा मार्केट से गाड़ियों को लोधीपारा की ओर आने भी नहीं दिया जाएगा। गाड़ियों को दूसरी सड़क पर डायवर्ट किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को अधिकारी खुद सड़क पर खड़े होकर बेरीकेड्स लगवा रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शन स्थल पर 800 से ज्यादा पुलिस वाले मौजूद थे। इनमें 14 एएसपी, 35 डीएसपी, 80 से ज्यादा टीआई शामिल हैं। यहां इनकी ड्यूटी लगाई गई है।
दूसरे शहर से रायपुर आने वाले इस रास्ते का उपयोग करें
- बिलासपुर की ओर से आने वालों के लिए मार्ग : भनपुरी तिराहा से फाफाडीह चौक होकर मरहीमाता चौंक से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- दुर्ग-राजनांदगांव की ओर से आने वालों के लिए मार्ग : टाटीबंध चौक से जी.ई. रोड होकर कलेक्टोरेट चौक से मल्टीलेवल पार्किंग के किनारे ऑक्सिजोन रोड होकर खालसा स्कूल से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- जगदलपुर-धमतरी-गरियाबंद की ओर से आने वालों के लिए मार्ग : बोरियाकला के पास से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर पंडरी एक्सप्रेस वे के नीचे से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- महासमुंद की ओर से आने वालों के लिए मार्ग : तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पंडरी केनाल तिराहा से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- बलौदाबाजार की ओर से आने वालों के लिए मार्ग : सेमरिया डीपीएस स्कूल के सामने नहर मार्ग से नरदहा, बाराडेरा होकर पिरदा चौक रिंग रोड नम्बर-3, राजू ढ़ाबा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पंडरी केनाल तिराहा से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
रायपुर वाले इस मार्ग का करेंगे उपयोग
- जूढाबा, जोरा, तेलीबांधा होकर शहर आवागमन करेंगे।
- आमासिवनी व सड्डू की ओर से आने-जाने वाले वीआईपी टर्निंग, अशोका रतन, अनुपम नगर ओवरब्रिज से शंकर नगर चौक होकर आवागमन करेंगे।
- मोवा, दलदल सिवनी की ओर से शहर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज, लोधीपारा अवंति बाई चौक, शंकर नगर, केनाल रोड होकर आवागमन करेंगे।
- पंडरी, देवेन्द्र नगर की ओर से मोवा, दलदल सिवनी आने-जाने वाले देवेन्द्र नगर, मंडी, कांपा रेलवे फाटक, ओवर ब्रिज सर्विस रोड होकर आवागमन करेंगे।
यह सड़क रहेगी बंद
- पंडरी कपड़ा मार्केट चौक से मंडीगेट की ओर सड़क बंद रहेगी।
- अवंति बाई चौक से मंडीगेट की ओर सड़क पूरी तरह बंद रहेगी।
- धान मंडी से मेन रोड पंडरी की ओर सड़क पूरी तरह बंद रहेगी।
- ज्ञान गंगा तिराहा, बरौदा, ब्रिज के नीचे से जीरो पॉइंट तक रोड बंद।