THIRUVANANTHPURAM. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में नहर में बहे सफ़ाई कर्मचारी को ढूँढने के लिए अब रोबोट का सहारा लिया जा रहा है। बैंडीकूट (Bandicoot) नामक रोबोट को शहर के ही GenRobotics Innovation प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल मैनहोल को साफ़ करने के लिए किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के नीचे स्थित सुरंग में बैंडीकूट रोबोट को मैनहोल का कचरा साफ़ करने के काम में लगाया गया है। यह लापता कर्मचारी को भी खोज रहा है।
गोताखोर जानलेवा गैस के डर से नहीं बढ़ रहे थे आगे
47 वर्षीय एन जॉय दो और साथी के साथ रेलवे स्टेशन से लगे अमायिझांजन कैनाल में कचरा पहुँचाने वाली पाइपलाइन को साफ़ करने का काम करने के लिए उतरे थे। अचानक पैर फिसलने के कारण क़रीब 11 बजे जॉय नहर में गिर गये। भारी बारिश की वजह से जॉय रेलवे स्टेशन के नीचे से बहने वाली टनल में बह गये जो 150 मीटर लंबी है।
इस घटना के तुरंत बाद ही गोताखोरों को जॉय को खोजने के लिए टनल में उतार दिया गया था पर रेलवे स्टेशन के नीचे बने मनहोल आ रही गैस के कारण गोताखोर आगे नहीं बढ़ पाये। इसके बाद रोबोट बैंडीकूट को कचरे की चादर साफ़ करने को उतारा गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम भी लगी है खोज में
शनिवार रात बीतने के बाद भी सफलता हाथ नहीं आने पर रविवार सुबह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम भी खोज में लग गई। NDRF की टीम और गोताखोरों के सामूहिक प्रयास के बाद भी 150 मीटर की टनल में अब तक 40 मीटर तक की खोज ही हो पायी है।
कैमरा लगा कर रोबोट भी भेजा गया
रविवार की दोपहर तक सफलता ना मिलने पर एक रोबोट को कैमरा लगा कर टनल में भेजा गया पर अभी तक जॉय का कोई सुराग नहीं मिला है।
अपनी माँ के साथ अकेले रहते थे जॉय, 1500 में कर रहे थे काम
47 वर्षीय एन जॉय अपनी माँ के साथ एक झोपड़ी में अकेले रहते हैं। उनकी माँ ने प्रेस को बताया कि जॉय घर में अकेले कमाने वाले हैं। कमाने के लिए वह किसी भी प्रकार का काम करने को तैयार हो जाते थे। कबाड़ी इकट्ठा करने के काम से लेकर नाली साफ़ करने तक का काम जॉय करते थे। रेलवे स्टेशन के नीचे स्थित टनल से कचरा निकालने के लिए उन्हें 1500 रुपए मिलने वाले थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नगर निगम पर उठाये सवाल
भाजपा के केरल के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाते हुए कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में CPI(M) की सरकार है। मानसून के समय सभी नहर में कचरा तैर रहा है। इसे साफ़ करने की कोई भी पहल निगम द्वारा नहीं करी जा रही है। नगर निगम ने नहरों में कचरा जाने से रोकने से पूरी तरह नाकाम रही है। जिसका नतीजा है कि आज एक सफ़ाई कर्मचारी लापता हो गया है।