RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में शिक्षा व्यवस्था में लगातार बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से एनईपी 2020 के तहत कक्षा नवमीं से लेकर बारहवीं तक के स्किल कोर्स में नए बदलाव किए गए हैं। चारों कक्षाओं में एक स्किल सब्जेक्ट जोड़ा गया है। इसके तहत अब स्किल सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स को थ्योरी के अलावा 92 घंटे का प्रैक्टिकल और 50 घंटे का फील्ड वर्क भी करना होगा।
यह बदलाव को इसी सत्र यानी 2024-25 से ही लागू किया गया है। इससे संबंध में सीबीएसई ने सभी स्कूलों को गाइडलाइन जारी की है। जानकारी के अनुसार कक्षा नवमीं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दसवीं में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और ग्यारहवीं में वेब एप्लीकेशन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए स्किल सब्जेक्ट जोड़े गए हैं। जानकारों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से स्किल सब्जेक्ट के महत्व को बढ़ाया गया है। इसका फायदा छात्रों को मिलेगा।
प्रदेश में कक्षा बाहरवीं में वेब एप्लीकेशन स्किल सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम में भी बदलाव होगा। लेकिन, इसे अगले सत्र यानी 2025-26 में लागू किया जाएगा। गाइडलाइंस के अनुसार अपडेट किए गए कोर्स में छात्रों को अधिक प्रैक्टिकल करने का अवसर दिया जा रहा है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध है।
इसलिए जरूरी है स्किल सब्जेक्ट
दरअसल, रोजगार और उद्यमिता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। सत्र 2024-25 से सीबीएसई से स्किल सब्जेक्ट की लिस्ट में कुछ नए विषयों को भी जोड़ा है। इसमें डाटा साइंस, आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस, लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर और डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन शामिल है।